
(सूरजपुर) 400 लोगों को अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस कार्यक्रम में स्वीप अंतर्गत दिलाया गया मतदाता जागरूकता शपथ
- 01-Oct-25 11:25 AM
- 0
- 0
= प्रदीप साहू =
सूरजपुर, 01 अक्टूबर (आरएनएस)। आज मंगल भवन सूरजपुर में अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसमें जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर श्री एस जयवर्धन के निर्देश व स्वीप नोडल श्री विजेंद्र पाटले के मार्गदर्शन में कार्यक्रम में उपस्थित लगभग 400 लोगों को स्वीप कार्यक्रम अंतर्गत मतदाता जागरूकता शपथ दिलाया गया, जिसमें मतदाता जागरूकता को लेकर सहभागिता पर विशेष बल दिया गया। इसके साथ ही उपस्थित जनों को एक-एक वोट के महत्व के बारे में अवगत करवाया गया। इस अवसर पर वृद्धजन, जिले के गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधिगण व जिला प्रशासन के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
0
Related Articles
Comments
- No Comments...