(सूरजपुर )सेवा पखवाड़ा सप्ताह के तहत लगाए गए स्वास्थ्य शिविर

  • 20-Sep-25 12:33 PM

सूरजपुर।  20 सितबंर (आरएनएस )। भाजपा राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर 17 सितंबर से 02 अक्टूबर तक चलने वाले सेवा पखवाड़ा अंतर्गत शनिवार को यहां रामानुजनगर मंडल के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गणेशपुर व पंडों बाहुल्य ग्राम राजापुर में नि: शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य शिविरों में स्वास्थ्य परीक्षण एवं दवाओं का वितरण किया गया। कार्यक्रम में भाजपा महामंत्री सौभाग्य दुबे सेवा पखवाड़ा के संयोजक सुमंत साहू उपाध्यक्ष हेमंत यादव जनपद सदस्य रोहित सिंह ,भाजयुमो उपाध्यक्ष शशांक दुबे, राजेश साहू ,हीरा लाल राजवाड़े, रामजीत, राजापुर उपसरपंच रामसुंदर पंडों आदि भाजपा पदाधिकारी कार्यकर्ताओं ने उपस्थित होकर शिविर में अपनी सेवाएं दी। आयुष एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित शिविर राजापुर में डां एसके त्रिपाठी वहीं गणेशपुर में डां ऋषि शुक्ला के नेतृत्व में स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण कर डाइट, न्यूट्रिशन काउंसलिंग कर रेसिपी डेमो दिखाया गया। पर्यवेक्षक देवकुमारी दुबे द्वारा किशोरी बालिकाओं को महिलाओं को होने वाली बिमारियों तथा स्वच्छता संबंधी जानकारियां दी गई। शिविर में बी पी,शुगर,क्षय रोग, कैंसर की स्क्रीनिंग के साथ सिकलिंन, हिमोग्लोबिन, मलेरिया की जांच की गई। राजापुर के रामसिंह पंडों को बी पी शुगर की जांच पस्चात इलाज हेतु उच्च संस्थान  रेफर किया गया। राजापुर शिविर में कुल 65 मरीजों का जांच व उपचार किया गया। डॉ एसके त्रिपाठी के साथ देवेंद्र नाथ दुबे,देव कुमारी दुबे,ताल सिंह, एवं भरत कंवर के द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें दवा वितरित की गई, शिविर में पंचायत सचिव अजेश साहू ने भी सेवा दी।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment