(सूरजपुर प्रेमनगर) गौ विज्ञान परीक्षा 2025 का किया जायेगा आयोजन

  • 12-Sep-25 03:25 AM

सूरजपुर प्रेमनगर, 12 सितंबर (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग एवं छत्तीसगढ़ राज्य गौ संरक्षण एवं संवर्धन समिति रायपुर छत्तीसगढ़ द्वारा शिक्षा जगत में नवाचार और विद्यार्थियों तथा समाज को गौ माता का संरक्षण संवर्धन पालन एवं आध्यात्मिक तथा वैज्ञानिक महत्व को जानने तथा संस्कारों की नई दिशा तय करने के उद्देश्य से प्रदेश के सभी शासकीय /अशासकीय विद्यालयों में अध्यनरत कक्षा छठवीं से 12वीं तक के सभी छात्रों के लिए गौ विज्ञान परीक्षा 2025 का आयोजन किया जा रहा है। परीक्षा के सफल संचालन एवं आयोजन हेतु प्रेम नगर विकासखंड नोडल अधिकारी  श्री श्रवण कुमार साहू एवं सहायक नोडल अधिकारी श्री मुकेश चंद्र भारद्वाज के द्वारा विकासखंड के समस्त हाई  / हायर सेकेंडरी स्कूल तथा माध्यमिक शालाओं का दौरा किया जा रहा है एवं शत प्रतिशत बच्चों का पंजीयन सुनिश्चित करने हेतु विद्यालय स्तर पर परीक्षा प्रभारी नियुक्त किया जा रहा है। इसी तारतम्य में आज दिनांक 11.9.2025 को शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्रेम नगर, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय प्रेम नगर, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला सीबीएसई इंग्लिश मीडियम करमीटीकरा प्रेम नगर  का दौरा किया गया एवं परीक्षा प्रभारी नियुक्त किया गया। इसके साथ ही विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में विकासखंड शिक्षा अधिकारी ,सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी,शिक्षा समिति के पदाधिकारी अन्य अधिकारीयों तथा समस्त संकुल समन्वयकों की बैठक आयोजित की गई। जिसमें शत प्रतिशत बच्चों की पंजीयन की रणनीति तैयार की गई। बता दें कि यह परीक्षा गौ माता के प्रति जागरूकता लाने एवं उसके महत्व को जानने के लिए एक जन आंदोलन के रूप में साबित हो  इसके लिए समाज में गौ पालकों,गौ रक्षकों जनप्रतिनिधियों एवं समाज के प्रबुद्ध जनों का भी सहयोग लिया जा रहा है।
0




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment