
(सूरजपुर-रायपुर) आक्रोशित भीड़ ने फूंका संदेही का घर
- 14-Oct-24 10:47 AM
- 0
- 0
सूरजपुर-रायपुर, 14 अक्टूबर (आरएनएस)। कोतवाली में पदस्थ प्रधान आरक्षक की पत्नी व बेटी की बीती रात हत्या के बाद शहर में आक्रोश भड़क उठा है । भीड़ ने एक संदेही के घर को आग के हवाले कर दिया। शहर में तनाव है और बंद जैसा माहौल है। पुलिस शांति व्यवस्था बनाए रखने में लगी हुई है। प्रधान आरक्षक की पत्नी और बेटी का शव घर से 4 किलोमीटर दूर पीढा गांव में मिला।घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस के आला अधिकारी दल-बल के साथ जांच के लिए घटनास्थल पर पहुंचे। प्राप्त जानकारी के अनुसार सूरजपुर थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक तालिब शेख सूरजपुर रिंगरोड में किराये के मकान में पत्नी व बेटी के साथ रहते हैं। कल रात को पेट्रोलिंग के लिए निकले हुए थे। घर में उनकी पत्नी व 15 वर्षीय बेटी थी। रात में अज्ञात हमलावरों ने प्रधान आरक्षक के घर में घुसकर दोनों की धारदार हथियार से हत्या कर दी। दोनों का शव घर से दूर पीड़ा गांव में सड़क के दोनों और खेत में पड़ा मिला। बताया जाता है कि प्रधान आरक्षक रात 11:30 12 बजे अपनी पत्नी को फोन किया मगर रिसीव नहीं हुआ तो वह घर पहुंचे तो अस्त-व्यस्त घर के कमरे में खून के छींटे मिले। उन्होंने इसकी जानकारी अधिकारियों को दी। पुलिस प्रधान आरक्षक की पत्नी बेटी की तलाश प्रारंभ किया और काफी तलाश के बाद सुबह दोनों का शव ग्राम पीढ़ा में मिला। इस मामले में कुलदीप नामक युवक पर संदेह जताया जा रहा है, जो कबाडी का काम करता है जिसके द्वारा कल रात को चौपाटी में एक आरक्षक घनश्याम सोनवानी से कुछ विवाद पर गर्म तेल उसके ऊपर उड़ेल दिया था जिससे आरक्षक घायल हो गया है उसका इलाज अंबिकापुर में चल रहा है। बताया जाता है इसी घटना को लेकर तालिब शेख का कबाडी से पूछताछ के दौरान कुछ बातचीत हुई थी जिससे हत्या के मामले में उस पर संदेह व्यक्त किया जा रहा है। बताया जाता है कि कुलदीप अपने परिवार के लोगों पर कोतवाली पुलिस की लगातार कार्रवाई से नाराज था। इस वारदात से पूरे शहर में तनाव की स्थिति बन गई है। भीड़ ने संदिग्ध के घर को आग लगा दी और आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड को घुसने तक नहीं दिया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए शहर बंद करा दिया गया है और थाना के समीप जाम भी कर दिया गया है। पुलिस मामले की छानबीन के साथ ही शांति व्यवस्था बनाने में लगी हुई है। अभी घटना की वजह का पता नहीं चला है। आईजी भी सूरजपुर पहुंचे हैं। उनके निर्देशन में एसएसपी के नेतृत्व में जिले की पुलिस हत्यारे की गिरफ्तारी और शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने में लगी है।
डीके-
००००
Related Articles
Comments
- No Comments...