![](Ginews/upload/808120122023081018nasedi.jpg)
(सूरजपुर-रायपुर) लाखों की नशीली दवाई के साथ युवक गिरफ्तार
- 20-Dec-23 12:00 AM
- 0
- 0
सूरजपुर-रायपुर, 20 दिसंबर (आरएनएस)। एसपी आई कल्याण एलिसेला के निर्देश पर जिले में चल रहे अवैध कारोबार के विरूद्ध पुलिस के अभियान में बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने नशली दवाईयों की तस्करी कर रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। वहीं उसका साथी गंभीर रूप से घायल था, जिसे अस्पताल भेजा गया। सूचना मिली थी कि सड़क में एक व्यक्ति घायल अवस्था में पड़ा हुआ है। मौके पर पहुंची पुलिस ने सबसे पहल घायल को अस्पताल रवाना किया। वहीं उसका साथी वहीं पास में एक बैग लेकर खड़ा था।बैग में भारी मात्रा में नशीली दवाईयां पाए जाने पर अपराध क्रमांक 595/23 धारा 21(सी) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। मामले में 1 अन्य आरोपी घायल है जिसका उपचार चल रहा है उपचार पश्चात् अग्रिम कार्यवाही की जायेगी। पुलिस ने आरोपी के बैग से एविल इंजेक्शन 250 नग, रिचोफिन इंजेक्शन 399 नग, ऑनरेक्स कफ सिरप 10 नग, स्पास्मो कैप्सूल 120 नग पाया गया जिसकी कीमत करीब 2 लाख 34 हजार रूपये है तथा स्कूटी वाहन जप्त किया गया। गिरफ्तार आरोपी- कृष्ण कुमार पिता भुनेश्वर सिंह 23 वर्ष निवासी विवेकानंद कालोनी, चरचा कालोनी, थाना चरचा, जिला कोरिया, हालमुकाम सुभाषनगर, थाना गांधीनगर अम्बिकापुर है। डीके-
Related Articles
Comments
- No Comments...