(सोनभद्र)अगहन की बारिश से किसानों को राहत मिलने की उम्मीद
- 30-Nov-23 12:00 AM
- 0
- 0
दुद्धी, सोनभद्र 30 नवंबर (आरएनएस)। अगहन मास की कृष्ण पक्ष में बेमौसम बारिश ने किसानों के जेहन में महाकवि घाघ की पुरानी कहावत श्पौष चैगुना, अगहन दून, माघ सवाई, फागुन सून को ताजा कर दिया है। इस कहावत का सीधा सा अर्थ है कि अगर बारिश पौष में होती है तो उत्पादन चारगुना, अगहन में हो तो दोगुना, माघ में उसका आधा और फागुन में बारिश का मतलब सब कुछ साफ हो जाना है।इस समय क़ृषि कार्यों में जुटे किसानों के लिए अगहन की बारिश राहत भरी खबर लेकर आयी हैं। बेमौसम बारिश से किसानों को राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही हैं।इस बार हुई कम बरसात के कारण किसानों को खेती के लिए सिचाई हेतु भटकना पड़ रहा था लेकिन बेमौसम बरसात से सिंचाई के लिए साधनविहीन भूमि पर भी खेती की संभावना बन सकती हैं तो वहीं हल्की फुल्की बारिश से गेहूं बुवाई के लिए अब पर्याप्त नमी मिलने की संभावना हैं, क्योंकि गेहूं की बुवाई के लिए नमी 15 डिग्री सेल्सियस होना चाहिए।खेती बाड़ी से जुड़े किसान कार्यक्रम में प्रतिभाग करने जगतनारायण यादव ने बताया कि अगहन माह में अगर अच्छी बारिश होती हैं तो दुगुनी खेती की संभावना रहती हैं, क्योंकि इस माह में बारिश का मतलब किसानों के लिए बरदान साबित होता हैं गेहूं की बुवाई सहित खेतों में लगी फसलों सहित सब्जियों को भी प्राकृतिक बारिश से लाभ मिलने की उम्मीद हैं।
Related Articles
Comments
- No Comments...