(सोनभद्र)अद एस की हुई मासिक बैठक

  • 07-Oct-25 12:00 AM

सोनभद्र 7 अक्टूबर (आरएनएस)। अपना दल एसÓ जिले की मासिक बैठक जिला कार्यालय में जिलाध्यक्ष अंजनी पटेल के अध्यक्षता में मंगलवार को हुई। बैठक का सफल संचालन जिला महासचिव राजकुमार बौद्ध ने किया। बैठक में चिकित्सा मंच का प्रभारी जिला उपाध्यक्ष विनोद यादव को व बौद्धिक मंच का प्रभारी जिला कोषाध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद को बनाया गया। मुख्य अतिथि दिनेश वियार व आनंद पटेल ने संयुक्त रूप से कहा कि संगठन सर्वोपरि होता है, जनपद में समस्त जिला पंचायत क्षेत्र के चुनाव 2026 को मजबूती से लडऩे के लिए पार्टी के नीतियों को जन-जन तक पहुंचाना है। विशिष्ट अतिथि ने कहा कि संगठन विस्तार हेतु सभी पदाधिकारियों को मिलकर काम करना होगा। अपना दल एस राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा किए गए कार्यों को जन जन तक पहुंचाना होगा। अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष ने कहा कि पार्टी बूथ स्तर तक मजबूत हो चुका है, आने वाले पंचायत चुनाव में सभी पंचायती सीटों पर पार्टी के पदाधिकारियों को मजबूती के साथ चुनाव लड़ाया जायेगा। इस मौके पर महताब आलम, कृष्णकांत कुशवाहा, विजय पटेल, रामधनी पटेल, सतीश पटेल आदि मौजूद रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment