(सोनभद्र)इंटरनेशनल गुडविल सोसाइटी ऑफ इंडिया का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न
- 21-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
सोनभद्र 21 अक्टूबर (आरएनएस)। इंटरनेशनल गुडविल सोसाइटी ऑफ इंडिया के गाजियाबाद चैप्टर का शपथ ग्रहण समारोह अपराह्न क्रॉसिंग रिपब्लिक स्थित गोल्फ कोर्स के कॉन्फ्रेंस हाल में संपन्न हुआ। उक्त अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि डॉ0जेपी शर्मा, रिटायर्ड आईएएस एवं पूर्व प्रिंसिपल सेक्रेट्री इंडस्ट्रीज तथा बतौर विशिष्ट अतिथि डॉ आर के भटनागर रिटायर्ड आईएएस एवं सेक्रेट्री जनरल आईजीएसआई तथा डॉ के सी शर्मा ने अपने सारगर्भित संबोधन से कार्यक्रम को गरिमामई बनाया। इसके पूर्व मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि एवं सभी आगंतुक अतिथियों का स्वागत चैप्टर के अध्यक्ष डॉ ए के शर्मा द्वारा अंगवस्त्रम एवं पुष्पगुच्छ प्रदान कर किया गया। इस दौरान अतिथियों तथा नए सदस्यों का परिचय चैप्टर अध्यक्ष द्वारा कराया गया। परिचयोपरांत चैप्टर में शामिल नए सदस्यों सहित बतौर चैप्टर प्रेसिडेंट डॉ ए के शर्मा, बतौर वाइस प्रेसिडेंट तरुण शर्मा, बतौर वाइस प्रेसिडेंट ई. पी एन सिंह, बतौर जनरल सेक्रेट्री कमल नाथ ठाकुर (एनटीपीसी के अपर महाप्रबंधक वित्त), बतौर ज्वाइंट सेक्रेट्री उज्जवल कुमार तथा बतौर एग्जीक्यूटिव मेंबर डॉ. मिथिलेश कुमार श्रीवास्तव (एनटीपीसी से रिटायर्ड उप प्रबंधक), उमेश जैन (पंजाब नेशनल बैंक के रिटायर्ड जी एम), डॉ यू के गुप्ता, डॉ विकास शर्मा, डॉ मोनिका शर्मा, अश्विनी कुमार, सोमा प्रसाद एवं गणेश झा को मुख्य अतिथि डॉ जेपी शर्मा ने कर्तव्य पालन एवं निष्ठा की शपथ दिलाई। उक्त समारोह के दौरान सभी शपथग्राही सदस्यों को मुख्य अतिथि के कर कमलों द्वारा स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया गया। इसके पूर्व सभी सदस्यों द्वारा गाजियाबाद चैप्टर के पूर्व प्रेसिडेंट स्व. अनिल गुप्ता को दो मिनट का मौन धारण कर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम के संयोजन में चैप्टर के प्रेसिडेंट डॉ ए के शर्मा, वाइस प्रेसिडेंट तरुण शर्मा एवं जनरल सेक्रेट्री कमल नाथ ठाकुर, एग्जीक्यूटिव मेंबर डॉ यू के गुप्ता एवं अश्विनी कुमार का विशेष योगदान रहा। मंच संचालन का कुशल दायित्व कमल नाथ ठाकुर द्वारा निभाया गया। चैप्टर अध्यक्ष डॉ ए के शर्मा ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत करने के बाद कार्यक्रम में पधारे मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि एवं सभी अतिथियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर हापुड़ चैप्टर के सेक्रेट्री बृजभूषण अग्रवाल सहित अन्य अतिथियों बीपी एस भाटिया, विजय गोयल, राम गोपाल गुप्ता, शालिनी वर्मा आदि की भी गरिमामई उपस्थिति रही।
Related Articles
Comments
- No Comments...