(सोनभद्र)उत्कृष्ट योगदान के लिए राज्यपाल ने हिंडाल्को को किया सम्मानित
- 09-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
रेनुकूट/सोनभद्र 9 अक्टूबर (आरएनएस )। हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड, रेनुकूट के लिए गौरव का क्षण रहा जब कंपनी कोएकीकृत बाल विकास सेवा (प्ब्क्ै)की गतिविधियों में उल्लेखनीय योगदान हेतु सम्मानित किया गया द्यहिंडाल्कोक्लस्टर अध्यक्षसमीर नायकऔर क्लस्टर भ्त् प्रमुखजसबीर सिंहके नेतृत्व में, तथा क्लस्टर ब्ैत् प्रमुख अनिल झाके मार्गदर्शन में हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड, रेनुकूट के लिए गौरव का क्षण रहा।इस अवसर पर हिंडाल्को की ब्ैत् टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए सचिन सिंह को उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेलद्वारा प्रशंसा पत्र प्रदान किया गया। यह सम्मान वाराणसी स्थितसम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालयमें आयोजित एक समारोह के दौरान दिया गया, जिसमें राज्यपाल महोदया ने हिंडाल्को के ब्ैत् कार्यों की सराहना की। कंपनी द्वारा मयोरपुर, दुद्धी,बभनीब्लॉक एवं रेणुकूट छेत्रमें आंगनवाड़ी केंद्रों को सशक्त बनाने, बाल स्वास्थ्य, पोषण और प्रारंभिक शिक्षा के क्षेत्र में किए गए कार्यों को विशेष रूप से सराहा गया।हिंडाल्को रेनुकूट की ब्ैत् टीम लगातार ग्रामीण एवं पिछड़े क्षेत्रों में सामुदायिक विकासके लिए कार्य कर रही है। कंपनी का उद्देश्य न केवल बाल विकास सेवाओं को सशक्त करना है, बल्कि समाज के समग्र विकास में सार्थक योगदान देना भी है।
Related Articles
Comments
- No Comments...