(सोनभद्र)एनटीपीसी विंध्याचल के नवजीवन बिहार मे नवनिर्मित पार्क का हुआ उद्घाटन
- 04-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
सोनभद्र 4 अक्टूबर (आरएनएस)। एनटीपीसी विन्ध्याचल नैगम सामाजिक दायित्व के अंतर्गत परियोजना के आसपास के विकास एवं सुविधाओं हेतु आवश्यक निर्माण एवं अन्य तरीके के विकास कार्य किये जा रहे हैं। इसी कड़ी में एनटीपीसी विंध्याचल सीएसआर द्वारा श्स्वच्छता ही सेवा 2024 के अंतर्गत नवजीवन बिहार मे महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर नवनिर्मित पार्क का उद्घाटन किया गया। इस पार्क का उदघाटन कार्यकारी निदेशक (विंध्याचल) ई सत्य फणि कुमार द्वारा किया गया। एनटीपीसी विंध्याचल द्वारा इस पार्क का निर्माण के स्वच्छता लक्ष्य इकाई (सीटीयू) पर ध्यान केंद्रित करने के हिस्से के रूप में किया गया, जिससे आस-आस के क्षेत्र में स्वच्छ और हरित वातावरण बनाए रखने की दिशा में इसके प्रयासों को और मजबूती मिल सके। पार्क उद्घाटन के अलावा, एनटीपीसी विंध्याचल के कर्मचारियों ने मटवई गेट के पास मंदिर परिसर में सफाई अभियान में सक्रिय रूप से भाग लिया। इस पहल से यह सुनिश्चित हुआ कि मंदिर के मैदानों को पूरी तरह से साफ किया गया, जिससे न केवल अपने परिसर के भीतर बल्कि आसपास के क्षेत्रों में भी स्वच्छ, हरित वातावरण को बढ़ावा देने के एनटीपीसी के मिशन को बल मिला। इस अवसर मानव संसाधन प्रमुख (विंध्याचल) राकेश अरोड़ा, अपर महाप्रबंधक(नगर अनुरक्षण) अतुल मारखेडकर उप महाप्रबंधक(मानव संसाधन) प्रणव वर्मा, उप महाप्रबंधक(नगर अनुरक्षण) विकास कुमार सिंह, वरिष्ठ प्रबंधक (सीएसआर-आर एंड आर) महताब आलम एवं सीएसआर टीम उपस्थित रही।
Related Articles
Comments
- No Comments...