(सोनभद्र)एनसीएल परिवार ने महात्मा गांधी व भारत रत्न शास्त्री जी की जन्म जयंती पर दी श्रद्धांजलि

  • 03-Oct-25 12:00 AM

सोनभद्र 3 अक्टूबर (आरएनएस )। एनसीएल परिवार ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री को उनके जन्म दिवस पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर एनसीएल के सीएमडी, कार्यकारी निदेशकगण, एनसीएल के जेसीसी सदस्यगण, एवं सीएमओएआई महासचिव सहित अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर नमन किया तथा राष्ट्रहित में उनके अमूल्य योगदान को याद किया। एनसीएल की सभी इकाइयों एवं परियोजनाओं में भी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री की जयंती श्रद्धापूर्वक मनाई गई। थैंक यू सफाई मित्रÓ जैसे विविध कार्यक्रमों के साथ एनसीएल ने स्वच्छता ही सेवाÓ मुहिम का किया समापन। वृहस्पतिवार को एनसीएल में 17 सितम्बर से चल रहा स्वच्छता ही सेवाÓ अभियान सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस अवसर पर एनसीएल मुख्यालय में सीएमडी, निदेशकमंडल, जेसीसी सदस्यगण, एवं सीएमओएआई महासचिव सफाई मित्रों से रूबरू हुए, उन्हें सम्मानित किया तथा समाज को स्वच्छ बनाने हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान उपस्थित सभी ने अपने कार्यालय एवं कार्यस्थलों को स्वच्छ रखने के लिए स्वच्छता शपथ भी ग्रहण की। स्वच्छता ही सेवाÓ मुहिम के अंतर्गत एनसीएल मुख्यालय एवं परियोजनाओं में स्वच्छता शपथ, जन-जागरूकता अभियान, सार्वजनिक स्थलों की सफाई, पौधरोपण, प्रतियोगिताएं एवं थैंक यू सफाई मित्रÓ जैसे विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। समापन अवसर पर उत्कृष्ट प्रतिभागियों, समितियों एवं सेवकों को सम्मानित किया गया। इस अभियान ने स्वच्छ और हरित समाज के संकल्प को नई ऊर्जा प्रदान की।इनसेट में लगायें-एनसीएल में विशेष स्वच्छता अभियान 5.0 की हुई शुरुआतसोनभद्र।(आरएनएस ) एनसीएल में स्पेशल कैम्पेन 5.0 के कार्यान्वयन चरण की शुरुआत हुई, जो 2 से 31 अक्टूबर,2025 तक चलेगा। इस दौरान चिन्हित स्थलों की साफ-सफाई, स्क्रैप प्रबंधन, पुरानी फाइलों का निस्तारण, ई-कचरा प्रबंधन, स्पेस एवं रिकार्ड मैनेजमेंट तथा वेस्ट टू वैल्थ जैसी गतिविधियों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। इस दौरान उपस्थित सभी ने अपने कार्यालय एवं कार्यस्थलों को स्वच्छ रखने के लिए स्वच्छता शपथ भी ग्रहण की। एनसीएल द्वारा गत 15 सितम्बर,2025 को इस अभियान के प्रारम्भिक चरण की औपचारिक शुरुआत की गई थी, जो 30 सितम्बर तक चला। इसमें एनसीएल मुख्यालय सहित सभी परियोजनाओं और इकाइयों में स्पेशल कैम्पेन 5.0 की व्यापक तैयारियां की गईं।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment