(सोनभद्र)एसपी ने जनता दर्शन में सुनी शिकायतें

  • 23-Oct-24 12:00 AM

सोनभद्र 23 अक्टूबर (आरएनएस)। जनपद के समस्त राजपत्रित पुलिस अधिकारियों व थाना प्रभारियों द्वारा कार्यालय, थानों पर सुनी जा रही जन शिकायतें-प्रतिदिन की भांति बुधवार को भी पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा द्वारा जनता दर्शन में आये फरियादियों की समस्याएं व शिकायतों को सुना। प्राप्त शिकायतों के शीघ्र एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु सम्बन्धित को आदेशित किया। एसपी ने सभी थाना प्रभारियों को सचेत किया कि जनसुनवाई व महिला हेल्पडेस्क को और अधिक प्रभावशाली बनायें ताकि पीडि़त व शिकायतकर्ता को अनावश्यक रूप से अपने थाने से पुलिस कार्यालय आने की आवश्यकता न हो। साथ ही निर्देशित किया कि जिस समस्या का समाधान थाना स्तर से हो सकता है उनका समाधान थाना स्तर पर ही समय से निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर करें।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment