(सोनभद्र)औषधि अधिक गुणवत्ता युक्त हो नि:शुल्क दवा मिश्रित खीर-विजय कनोडिया
- 29-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
सोनभद्र 29 अक्टूबर (आरएनएस)। रावट्र्सगंज नगर स्थित रविवार की सुबह-सुबह विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी शरद पूर्णिमा के शुभ अवसर परश्री बैद्यनाथ आयुर्वेद भवन एवं कानोडिया औषधालय के सोजन्य से नि:शुल्क दवा मिश्रित खीर का वितरण ब्रह्म मुहूर्त में प्रात: 4:00 बजे से किया गया। इस मौके पर विजय कनोडिया ने बताया कि ऐसा कहा जाता है कि इस दिन चंद्रमा अपनी सभी 16 कलाओं के साथ उदय होता है तब वह पृथ्वी पर जल अंश को प्रभावित करता है साथ ही पेड़ पौधों जड़ी बूटियो के अंदर उपस्थित जल अंस को प्रभावित कर उसमें उपस्थित लाभदायक पोषक तत्वों के अंश को भी बढ़ा देता है। जिससे वह औषधि और अधिक गुणवत्ता युक्त हो जाती है कार्यक्रम में काफी दूर दूर से रोगी आए और नि:शुल्कदवा मिश्रित खीर का सेवन किया बहुत से मरीज ने कहा कि हम लोग विगत कई वर्षों से खीर का सेवन कर रहे हैं जिससे हमें काफी आराम है यहां तक की जो लोग इनहेलर का उपयोग करते थे वह उपयोग भी बहुत कम हो गया या बंद हो गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से विनोद कनोडिया, पंकज, सुशील पाठक, संस्कार, अर्पिता, प्रदीप कुमार, आनंद मिश्रा, शिवांगी, हर्ष जयसवाल, बच्चा लाल लोग उपस्थित थे।
Related Articles
Comments
- No Comments...