(सोनभद्र)कनहर परियोजना से धड़ल्ले से ढोई जा रही ओवरलोड बोल्डर से सड़कें हो रही खराब, ग्रामीणों में आक्रोश

  • 31-Oct-23 12:00 AM

दुद्धी,सोनभद्र 31 अक्टूबर (आरएनएस)। कनहर सिंचाई परियोजना अमवार के पूर्वी छोर पर डम्प बोल्डर धड़ल्ले से निकाली जा रही है। बोल्डर लेकर कूदरी से निकलने वाली ओवरलोड गाडिय़ां सड़कों फरार्टे भरने से एक तरफ सड़कें खराब हो रही है तो वहीं दूसरी तरफ सड़कों पर उड़ती धूल से ग्रामीण परेशान हैं। ग्रामीणों का कहना हैं कि कथित लोगों द्वारा यह कहते हुए कुदरी गाँव से डम्प बोल्डर निकाली जा रही हैं कि उक्त बोल्डर की नीलामी हुई, लेकिन मौके पर कोई भी बोर्ड नहीं लगी हैं और न ही कही सूचना चस्पा की गई हैं, जिससे ग्रामीणों में असमंजस की स्थिति बनी हुई हैं कि बोल्डर नियमानुसार निकाली जा रही हैं या अवैध रूप से ?स्थानीय ग्रामीणों की मानें तो कुदरी गाँव स्थित डम्प बोल्डर के पास कथित लोगों का डेरा हैं जहाँ से 200 रूपये में 100 फिट बोल्डर लोड करने की बात बताई जा रही हैं। हालांकि मौके पर कोई भी रेट लिस्ट चस्पा नहीं की गई हैं, जिसको लेकर ग्रामीणों के बीच तरह तरह की चर्चाएं चल रही हैं। ग्रामीण सब्बीर, प्रेमचंद, मनोज, अनिल, राजेश, अजीत सहित अन्य ग्रामीणों का कहना हैं कि कुदरी, बैरखड़ हरपुरा मार्ग पर ओवरलोड बोल्डर लद्दी गाडिय़ां चलने से सड़कें क्षतिग्रस्त होने की कगार पर पहुंच गई हैं।यहां तक कि हरपुरा ग्राम प्रधान के घर के पास ओवरलोड बोल्डर लद्दी गाडिय़ां से सड़कें इतनी धस गई कि दुर्घटना होते होते बची, फिर भी इस ओर अभी तक जिम्मेदार अधिकारियो का ध्यान नही गया हैं। ग्रामीणों ने कहा कि इसी तरह ओवरलोड गाडिय़ां चलती रही तो सड़कें खराब होनी तय हैं तो वहीं उड़ती धूल से ग्रामीणों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता हैं।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment