(सोनभद्र)कलश यात्रा के साथ श्री सुदर्शन महायज्ञ का हुआ श्रीगणेश

  • 09-Oct-25 12:00 AM

दुद्धी, सोनभद्र 9 अक्टूबर (आरएनएस ) स्थानीय श्री रामलीला खेल मैदान पर 21 कुंडी श्री सुदर्शन महायज्ञ के शुभारंभ को लेकर दुद्धी नगर में भव्य कलश यात्रा पूरे विधि विधान के साथ गुरुवार की सुबह 10 बजे श्री रामानुजाचार्य श्री श्री 1008 वैष्णव मणी नारायणचार्य स्वामी महाराज जी के सानिध्य मे दुद्धी नगर में निकला, जिसमें अनिल हलवाई परिवारजन एवं पूर्व विधायक हरिराम चेरो मुख्य यजमान की भूमिका उपस्थित रहे, जहां उन्होंने सैकड़ो महिलाओं, बालिकाओं व बहनो के साथ हाथ में कलश लेकर यज्ञ कुंड की परिक्रमा कर महाराज जी के द्वारा कलश पूजन उपरांत जल हरण हेतु दुद्धी नगर के प्रमुख देवी, देवताओं एवं डीह धाम के दर्शन हेतु यात्रा निकली गई।जिसमें सर्वप्रथम आगे की पंक्तियों अनिल हलवाई कार्यक्रम आयोजनकर्ता एवं पूर्व विधायक हरिराम चेरो उपस्थित रहे, और उसके बाद कलश यात्रा में सम्मिलित हुई बहने ,माताएं अपने सर पर कलश लेकर नंगे पाव लंबी कतार में लगी रही ,अंतिम पंक्ति में श्री महाराज जी रथ पर सवार होकर अपने भक्तों की यात्रा को गति प्रदान करते रहे, कलश यात्रा सर्वप्रथम रामलीला मैदान से उठकर डीहवार रामनगर मार्ग होते हुए मुख्य सड़क के रास्ते म्योरपुर तिराहे पहुंच कर तहसील तिराहे से होते हुए संकट मोचन मंदिर के रास्ते, मां काली मंदिर मोड़ तक पहुंच मां काली को प्रणाम कर सभी वापस हो लिए तथा प्राचीन शिवाजी तालाब पर पहुंचे जहां कुछ पल सभी कलाश यात्रा में सम्मिलित माता ने विश्राम किया,तत्पश्चात महाराज जी के द्वारा शिवाजी तालाब तट पर कलश की विधिवत पूजा अर्चना करते हुए सभी देवी देवताओं का आवाहन किया गया और सर्वप्रथम यजमान की भूमिका निभा रहे यज्ञ प्रेमीयो ने मंत्रोउच्चारण के साथ तालाब से कलश में जल भरा और हरि ? नमो नारायणा भक्तिमय के संगीत में धुन पर झूमते हुए कलश लेकर श्री रामलीला मैदान स्थित यज्ञ परिसर में पहुंचे जहां सभी कलश लेकर यज्ञ का पांच बार परिक्रमा उपरांत अपना जल भरा कलश को यज्ञ कुंड के बाहर स्थापित करते हुए ,कलश यात्रा समाप्त किया।इसके उपरांत महाराज जी के द्वारा सभी कलश यात्रा में सम्मिलित लोगों को प्रसाद वितरण किया गया, आयोजक मंडल के अनिल कुमार हलवाई ने बताया कि यज्ञ हेतु कलश यात्रा आज पूर्ण कर ली गई है एवं यज्ञ परिसर के अंदर 21 यज्ञ कुंड में प्रवेश एवं वेदी पूजन का कार्य 10 अक्टूबर होगा एवं 11 अक्टूबर से सुबह 7रू00 बजे से यच कुंड अग्नि प्रज्वलित कर यज्ञ हवन श्री महाराज जी के द्वारा यज्ञ प्रारंभ होगा।उन्होंने समस्त क्षेत्र के सभी श्रद्धालुओं से यज्ञ सम्मिलित होकर पुण्य के भागी बनने हेतु अपील किया है। वही कलश यात्रा में सुरक्षा की दृष्टिगत पुलिस उपाधीक्षक राजेश कुमार राय अपने अधीनस्थ प्रभारी निरीक्षक स्वतंत्र कुमार सिंह विंधमगंज थाना अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह महिला थाना अध्यक्ष संतू सरोज अन्य पुलिसकर्मी एवं पीएससी जवान सहित सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment