(सोनभद्र)कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय उरमौरा के निरीक्षण के समय मिली खामियां, सुधारने की हिदायत

  • 01-Oct-23 12:00 AM

सोनभद्र 1 अक्टूबर (आरएनएस)। जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने रविवार को कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय उरमौरा राबट्र्सगंज का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने परिसर में साफ-सफाई, मरम्मत कार्य व कराये जा रहे सुन्दरीकरण कार्य का जायजा लिया। निरीक्षण में पाया गया की विद्यालय में जो टाइल्स लगाया जा रहा है, इसकी गुणवत्ता ठीक नहीं है, अच्छी क्वालिटी का टाइल्स लगाया जाए, कराये जा रहे हैं कार्य की प्रगति धीमी है, अधिक से अधिक वर्कर बढ़ाकर कार्य में और तेजी लाया जाए, इसमें किसी तरह की लापरवाही न बरती जाए। निरीक्षण के दौरान मौजूद जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि विद्यालय में कराए जा रहे सुंदरीकरण व मरम्मत कार्य को गुणवत्तापूर्ण तरीके से कराया जाए, इसमें जो भी सामग्री उपयोग किया जा रहा है उसकी गुणवत्ता बेहतर हो और इस कार्य को और तेजी के साथ लगकर पूर्ण कराया जाए।निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने विद्यालय के छात्राओं के लिए दैनिक उपयोग में आने वाली खाद्य सामग्री व अन्य वस्तुओं का गहनता पूर्वक निरीक्षण किया, इस दौरान खाद्य पदार्थ व अन्य सामग्री ब्रांडेड व गुणवत्ता उक्त न पाए जाने पर जिलाधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि ऐसी सामग्रियों को विद्यालय की छात्राओं के उपयोग में कदापि न लाया जाये, बेहतर गुणवत्तायुक्त व ब्रांडेड कंपनी का ही सामग्री व खाद्य पदार्थ को विद्यालय के छात्राओं हेतु उपयोग में लाया जाए, इस कार्य में लापरवाही व शिथिलता पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) सुभाष चन्द्र यादव, नवीन पाठक, कार्यदायी संस्था के पदाधिकारी सहित अन्य संबंधितगण उपस्थित रहें।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment