(सोनभद्र)क्षेत्र पंचायत की बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा
- 30-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
दुद्धी,सोनभद्र 30 अक्टूबर (आरएनएस )। ब्लाक सभागार मे क्षेत्र पंचायत कि बैठक आहूत की गई। जिसमे पिछले कार्यवाही की पुष्टि करते हुए नए कार्यक्रमों की रूपरेखा पर चर्चा हुई।इस दौरान शिक्षा विभाग, कृषि विभाग, पशूपालन विभाग व वन विभाग आदि से संबंधित अधिकारियों द्वारा विचार व्यक्त किया गया।इस दौरान विभागीय योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। साथ ही प्रधानमंत्री/मुख्यमंत्री आवास योजनाओं पंद्रहवी वित्त मनरेगा आदि के कार्यों के बारे में ग्राम प्रधानों व क्षेत्र पंचायत सदस्यो को जानकारी दी गई। मुख्य अतिथि विधायक रामदुलार गौड़ ने अपने संबोधन में विपक्षी दलों को खुली चुनौती देते हुए कहा कि पूर्व में सपा बसपा काल में आदिवासियों का जमीन आदिवासी नेता ही हड़प लिए और आज आदिवासियों के हितैसी बनाना चाहते है उनके द्वारा हड़पे गए जमीनों की भी जांच होगी। क्षेत्र पंचायत सदस्यो को लगन से कार्य करने हेतु कहा ताकि ग्राम के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सके। गांव के विकास में धन की कोई कमी नही होगी।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही ब्लाक प्रमुख रंजना चैधरी ने कहा कि महिलाओ को सशक्त करने के लिए प्रधानमंत्री ने 33 फीसदी आरक्षण दिलाकर महिलाओ का सम्मान बढ़ाया।उन्होंने नारीशक्ति को हर क्षेत्र में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने को कहा।उन्होंने स्वास्थ्य विभाग व विद्युत विभाग के अधिकारी उपस्थित नही रहे जिससे सदन की अवहेलना देख ब्लाक प्रमुख ने बीडीओ से पत्राचार करने को कहा।ग्रामीण क्षेत्रों में मच्छरों का प्रकोप तेज है डेंगू जैसी बीमारी तेजी से फैली है ग्रामीण क्षेत्रों में डीडीटी का छिड़काव कराने की मांग की। ब्लाक के सफाई कर्मी गांव में रहे।साथ ही छठ पूजा स्थलों की साफ सफाई का ध्यान रखे।कार्यक्रम का संचालन बीओ पीआरडी धर्मेंद्र कुमार ने किया।इस दौरान बीडीओ नीरज तिवारी,एडीओ पंचायत रवि दत्त मिश्रा,ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि राजन चैधरी मंडल, भाजपा अध्यक्ष मनोज सिंह, मीरा सिंह, मनीष कुमार, पियूष कसेरा, प्रेमचंद्र गुप्ता,दिनेश चंद्र यादव, राकेश शर्मा, कमलेश कुमार, देवचंद, इंद्रजीत सहित अन्य क्षेत्र पंचायत सदस्य उपस्थित रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...