(सोनभद्र)खेलकूद प्रतियोगिता में बच्चों ने किया प्रतिभाग
- 29-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
सोनभद्र 29 अक्टूबर (आरएनएस)। महाराज अग्रसेन जयंती के उपलक्ष में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता में रविवार को विभिन्न बच्चों एवं महिलाओं ने भागीदारी की। जिसमें गुब्बारा प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान क्रमश: अंशिका सीमा एवं ममता ने क्रमश: प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्रियांशी एवं सिद् 100 मीटर दौड़ में शौर्य शुभ एवं ऋषभ ने क्रमश: प्रथम द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इसके अलावां बास्केटबॉल प्रतियोगिता एवं अन्य खेलकूद प्रतियोगिताओं में विभिन्न प्रतिभागियों ने भाग लेकर प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम का संचालन हर्ष अग्रवाल ने करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम होते रहने से बच्चों के अंदर खेल एवं धर्म के प्रति जागरूकता उत्पन्न होती है।महिला प्रतियोगिता का संचालन चित्र जलन द्वारा किया गया उन्होंने अपने संदेश में कहा कि किताबी पढ़ाई के साथ-साथ धर्म की भी जानकारी बच्चों को दी जानी चाहिए जिस धर्म की रक्षा की जा सके कार्यक्रम के मुख्य संयोजक धर्मराज जैन द्वारा अंत में सभी बच्चों को शुभकामनाएं दी गई एवं पुरस्कार वितरित किया गया कार्यक्रम में मुख्य रूप से अमित जैन शालू अग्रवाल राजेश बंसल चंद्रभान अग्रवाल अशोक जैन आशीष अग्रवाल के साथ-साथ अनेक महिलाएं एवं बच्चे उपस्थित थे।
Related Articles
Comments
- No Comments...