(सोनभद्र)गणेश पूजन के उपरान्त हिण्डाल्को में रामलीला शुरू

  • 04-Oct-24 12:00 AM

रेणुकूट (सोनभद्र) 4 अक्टूबर (आरएनएस) हिण्डाल्को रामलीला परिषद् द्वारा विगत 58 वर्षों से हिण्डाल्को रामलीला मैदान पर लगातार आयोजित हो रहे रामलीला मंचन का शुभारंभ गुरुवार 3 अक्टूबर की शाम को श्री गणेश पूजन के साथ प्रारंभ हो गया। नौ दिनों तक चलने वाली इस रामलीला का समापन 12 अक्टूबर को रावण दहन के साथ होगा। हिण्डाल्को के मानव संसाधन प्रमुख जसबीर सिंह एवं उनकी धर्मपत्नी सीमा सिंह ने श्री गणेश पूजन तथा श्रीरामचरित् मानस का पूजन कर रामलीला का शुभारंभ कराया। इस अवसर पर नित्यानंद राय, राजेश कपूर, डॉ. भास्कर दत्ता, कर्नल (से.नि.) रोहित शर्मा, उज्ज्वल केश, पी.के. उपाध्यायआदि ने भी गणेश पूजन एवं आरती किया। रामलीला के निर्देशक सुनील परवाल के देखरेख में आयोजित श्री रामलीला मंचन के प्रथम दिन लगभग 250 कलाकारों द्वारा मंच पर एक साथ श्री रामचन्द्र कृपालु भगवन आरती, नारद मोह तथा नारद द्वारा भगवान विष्णु को तीन जन्म तक राक्षस बनने का श्राप देना, मनु सतरुपा के द्वारा घोर तपस्या से भगवान नारायण को पुत्र रूप में प्राप्ति का वरदान, रावण द्वारा भगवान शिव से चंद्रहास तलवार की प्राप्ति आदि लीलाओं का मनमोहक मंचन किया गया जिसका हजारो लीला प्रेमियों ने आनंद उठाया ।प्रथम दिन की लीलाओं के अंत में रामलीला परिषद् के अध्यक्ष पी.के. उपाध्याय ने बताया कि दूसरे दिन रामजन्म, सीता उत्पत्ति, राम-लक्ष्मण द्वारा विश्वामित्र के यज्ञ की रक्षा, अहिल्या उद्धार तथा राम-लक्ष्मण द्वारा जनकपुर भ्रमण आदि लीलाओं का मंचन किया जायेगा। इस अवसर पर रामलीला परिषद की समिति के सभी सदस्य तथा प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया के तमाम मीडियाकर्मी बन्धु मौजूद रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment