(सोनभद्र)छठ घाटों की अभियान चलाकर की जा रही साफ-सफाई
- 29-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
सोनभद्र 29 अक्टूबर (आरएनएस)। आस्था का महापर्व छठ के मद्देनजर नगर पंचायत अध्यक्ष चाँदनी द्वारा रविवार को नगर स्थित सभी छठ पूजा स्थलों का स्थलीय निरीक्षण किया गया। इस महापर्व को बड़ी श्रद्धा और पवित्रता के साथ मनाया जाता है इसलिए नगर के अंतर्गत सभी छठ घाटों में नगर पंचायत के द्वारा इस आस्था महापर्व की पवित्रता बनाए रखने के लिए युद्ध स्तर पर साफ-सफाई अभियान चलाकर छठ घाटों की सफाई करायी जा रही है। सभी घाटों पर चूना, ब्लीचिंग पाउडर इत्यादि का छिड़काव सुनिश्चित हो चुका है। सभी छठ घाटों पर लाइटिंग की व्यवस्था भी मुकम्मल तौर की जाएगी। नगर पंचायत के द्वारा कई वर्षों से छठ पूजा से जुड़े सभी समिति सदस्यों के बहुमूल्य सुझाव को विशेष तौर पर ध्यान में रखा जाएगा ताकि छठ व्रतियों व श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की दिक्कत नहीं हो। अध्यक्ष पति श्रवण पासवान ने बताया कि नगर पंचायत छठ महापर्व पर श्रद्धालुओं के सुविधा हेतु हर सहयोग हेतु कटिबद्ध है। नगर के सभी छठ घाटों पर सफाई, प्रकाश सहित समस्त सुविधाओं का ध्यान रखा जाएगा। इस मौके पर ग्राम प्रधान पति अमरेश यादव, महारुद्र सेवा समिति के अध्यक्ष मुकुल तिवारी, रामाश्रय बिंद, पूर्व सभासद राकेश चंद्रवंशी, मुकेश जायसवाल, सुनील मिश्रा, सतेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...