(सोनभद्र)छात्रवृत्ति आवेदन की अंतिम तिथि 20 नवम्बर तक
- 21-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
सोनभद्र 21 अक्टूबर (आरएनएस)। जिला पिछडा वर्ग कल्याण अधिकारी विद्या देवी ने अवगत कराया है कि निदेशक, पिछड़ा वर्ग कल्याण, उ0प्र0 लखनऊ के निर्देशानुसार अवगत कराया गया है की पिछड़ी जाति पूर्वदशम छात्रवृत्ति (कक्षा 9-10) एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति (कक्षा 11-12) योजनान्तर्गत छात्रों द्वारा आनलाईन आवेदन किये जाने की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर निर्धारित है तथा दशमोत्तर छात्रवृत्ति शुल्क प्रतिपूर्ति (कक्षा 11-12 को छोड़कर) योजनान्तर्गत आनलाईन आवेदन किये जाने की अंतिम तिथि 20 नवम्बर, 2024 निर्धारित है। उन्होंने बताया कि जनपद के पूर्वदशम छात्रवृत्ति एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत छात्रवृत्ति हेतु आनलाईन आवेदन करने वाले समस्त छात्र/छात्राओं एवं प्राचार्य/प्रधानाचार्य/छात्रवृत्ति नोडल अधिकारियों को सूचित किया जाता है कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में पूर्वदशम छात्रवृत्ति एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत पिछड़ी जाति के समस्त पात्र छात्र/छात्राओं को छात्रवृत्ति शुल्क प्रतिपूर्ति धनराशि उपलब्ध बजट सीमा तक आधार पेमेन्ट ब्रिज प्रणाली के माध्यम से छात्र के आधार सीडेड बचत बैंक खाते में सीधे निदेशालय से अन्तरित की जायेगी। उन्होंने बताया कि सभी छात्र/छात्रा बैंक शाखा के माध्यम से बैंक खाते में आधार नम्बर सीडिंग व एनपीसीआई से मैपिंग कराना अनिवार्य होगा। आधार नम्बर सीडिंग व एनपीसीआई से मैपिंग की कार्यवाही समयान्तर्गत पूर्ण करा लिया जाये, ताकि भविष्य में छात्रवृत्ति की धनराशि अन्तरण कराये जाने की प्रक्रिया में फेल्ड ट्रान्जेक्शन न हो।
Related Articles
Comments
- No Comments...