(सोनभद्र)छात्र हित की सदैव लड़ाई लड़ता है एनएसयुआई
- 20-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
0 दर्जनो छात्रों ने लिया एनएसयुआई की सदस्यतासोनभद्र 20 अक्टूबर (आरएनएस)। राबट्र्सगंज नगर के अंबेडकर नगर स्थित पार्क में भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन की बैठक हुई। जिसमें छात्रों की समस्या को लेकर विचार किया गया। इस दौरान उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य आशुतोष कुमार दुबे (आशु) ने कहा कि छात्र देश के भविष्य हैं, आप लोग के कंधों पर ही सब भविष्य निर्भर है कांग्रेस पार्टी हमेशा सबकी समस्या को लेकर लड़ाई लड़ती रहती है। राष्ट्रीय छात्र संगठन के जिला अध्यक्ष अंशु गुप्ता आप सबके हित की लड़ाई लड़ेंगे और आपका अधिकार दिलाने का काम करेंगे। कार्यक्रम में नवनियुक्त जिला अध्यक्ष अंशु गुप्ता ने कहा कि जनपद सोनभद्र में छात्र-छात्राएं दर-दर के ठोकरें खाने को विवश हैं, एडमिशन, नौकरी का मामला हो चाहे यहां पर शिक्षण संस्थानों में मनमाना फीस हो सभी दुव्र्यवस्था से परेशान हैं इन सबको लेकर जल्द ही पूरे जिले का दौरा कर छात्रों की समस्याओं के लिए हर संभव लडाई लड़ी जाएगी। राज चैबे ने कहा कि आज का युवा नसे की लत में बहुत तेजी से जा रहा है इसका मुख्य कारण रोजगार ना मिलना और उपेक्षा का कारण है। जिले स्तर पर कार्यक्रम करने की जरूरत है, सृवांशु गिरी ने कहा कि स्कूल, कॉलेज में एडमिशन के समय छात्र-छात्राओं को काफी परेशानी होती है जहां मौजूदा समय में महंगाई चरम पर है वहीं पर फीस बृद्धि अभिभावकों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। इस ओर भी ध्यान देने की जरूरत है। कार्यक्रम में दर्जनों छात्रों ने राष्ट्रीय छात्र संगठन की सदस्यता भी ली। जिसमें मुख्य रूप से हिमांशु सिंह, सत्यम पटेल, संदीप चैबे, ऋषि सिंह, संजू सिंह, मनोज सिंह, कृष्णा पटेल, अभिषेक वर्मा, प्रिंस मोदनवाल, मुन्ना चैबे, लाल जी, अमन मिश्रा, परिवेश मिश्रा, अनिकेत यादव, अमरजीत, सुनील सोनी, हर्षित केसरी, रोहित, अमन कुमार मिश्रा, हर्ष मिश्रा, राज सिंह, अभय चैबे, लाल, प्रतिक पटेल रहे। इस मौके पर संदीप मधेशिया, रोहन कुमार, अभिनव गुप्ता, राकेश सोनी, महेश कुमार आदि रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...