(सोनभद्र)ठेमा नदी मे डूबे मासूम बालक का शव हुआ बरामद, परिजनों में मचा कोहराम
- 01-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
दुद्धी(सोनभद्र) 1 अक्टूबर (आरएनएस) नगर पंचायत क्षेत्र के ठेमा नदी पानी टंकी के समीप खजूरी गांव निवासी एक 8 वर्षीय मासूम बालक पानी मे डूब गया था। इसकी जानकारी होते ही पुलिस व स्थानीय लोगों सहित गोताखोरों की सहायता से नदी मे बच्चे का खोजबीन किया जा रहा था द्य जिसका शव लगभग 14 घंटे बाद मंगलवार को नदी से बरामद कर बाहर निकाला गया। जिससे परिजनो में कोहराम मच गया। वहीं घटना स्थल पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ लग गई।बताया जा रहा है कि 8 वर्षीय अरशद पुत्र सेराजुद्दीन निवासी ग्राम खजुरी, अपने पिता के साथ ठेमा नदी में गया हुआ था। उसी दरमियान बालक अचानक किसी तरह पानी मे चला गया और डूब गया। घटना की सूचना पर स्थानीय लोगों सहित कुशल तैराकों के द्वारा पानी मे बच्चे का खोजबीन जारी था , जिसका शव मंगलवार को लगभग 14 घंटों के बाद ठेमा नदी से बरामद कर बाहर निकाला गया। जिससे परिजनों मे कोहराम मच गया। बताया जा रहा है की मृतक मासूम बालक के पिता ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया, जिसके कारण शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया जा सका है। पुलिस ने परिजनों का बयान दर्ज कर शव को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया है।
Related Articles
Comments
- No Comments...