(सोनभद्र)डीएम ने फासिल्स पार्क का किया निरीक्षण

  • 23-Oct-24 12:00 AM

0 कहा सलखन फासिल्स पार्क पर सभी मूलभूत सुविधाएं करायी जाये उपलब्धसोनभद्र 23 अक्टूबर (आरएनएस)। जिलाधिकारी बीएन सिंह ने बुधवार को राबटर््सगंज ब्लाक के अन्तर्गत सलखन फासिल्स पार्क का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मौके पर उपस्थित डीएफओ कैमूर बिहार को निर्देशित करते हुए कहा कि फासिल्स पार्क के सुरक्षा हेतु लगाये गये तार की घेराबंदी दुरूस्त करायी जाये और पार्क के आस-पास की साफ-सफाई की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाय। ताकि फासिल्स पार्क को देखने के लिए आने वाले आगन्तुक पर्यटकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए आने-जाने वाले रास्ते का मरम्मत करायी जाये, पार्क में लोगों को पीने हेतु शुद्ध पेयजल की व्यवस्था की जाये, सुलभ शौचालय का भी निर्माण कराया जाये, सलखन फासिल्स पार्क के महत्वपूर्ण प्रचार-प्रसार करने हेतु जन मानस तक जानकारी पहुंचाने के लिए छोटे-छोटे वीडियो क्लीप बनाकर उसे प्रकृति चित्रण केन्द्र में चलाया जाये, जिससे कि अधिक से अधिक संख्या में लोग फासिल्स पार्क के इतिहास को जान सकें और उसे देखने हेतु जनपद में आयें। इस दौरान डीएफओ कैमूर ने डीएम को जानकारी देते हुए बताया कि फासिल्स पार्क के सौन्दर्यीकरण हेतु पर्यटन विभाग द्वारा डेढ़ करोड़ की धनराशि स्वीकृति की गयी है। जिसके माध्यम से पर्यटकों के बैठने हेतु दो ग्लोवर, नेचर ट्रेलर, प्रकृति चित्रण केन्द्र, सुरक्षा व्यवस्था के आवश्यक प्रबन्ध किये जायेंगें। इस मौके पर डीएफओ कैमूर तापस मिहिर, अरविन्द कुमार, वन विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहें।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment