(सोनभद्र)तेज रफ्तार डम्फर की टक्क्र से बाइक सवार होमगार्ड की मौत

  • 25-Sep-25 12:00 AM

सोनभद्र 25 सितंबर (आरएनएस )। जिले में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा। इस बार खाकी ही इसकी भेंट चढ़ गई। सड़क हादसे में होमगार्ड की दर्दनाक मौत के बाद न सिर्फ पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ गई, बल्कि मृतक के घर में कोहराम मच गया। गुस्से में स्थानीय लोगों ने प्रशासन से सड़क हादसों पर लगाम लगाने की मांग उठाई है। राबट्र्सगंज क्षेत्र के उरमौरा में वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर तेज रफ्तार हाईवा ट्रक ने बाइक सवार होमगार्ड शिवमोहन चौबे को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि होमगार्ड ट्रक के पहिए के नीचे आ गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पहचान कुसुमहा गांव निवासी शिवमोहन चौबे के रूप में हुई। हादसे की खबर मिलते ही परिवार के लोग रो-रोकर बेहाल हो गए। पत्नी और बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल है। गांव में मातम पसरा है। वहीं, स्थानीय लोगों ने किलर रोड कहे जाने वाले इस मार्ग पर लगातार हो रहे हादसों पर सवाल खड़े किए हैं। लोगों का कहना है कि पुलिस और प्रशासन अगर समय रहते कड़े कदम उठाए होते तो ऐसी घटनाएं टल सकती थीं। इधर, दुर्घटना के बाद भाग रहे ट्रक चालक को लोगों ने दौड़ाकर पकड़ लिया। ट्रक को भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। एएसपी समेत कई आला अफसर मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment