(सोनभद्र)दादा हीरासिंह मरकाम परिनिर्वाण व स्थापना दिवस 28 को
- 20-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
दुद्धी,सोनभद्र 20 अक्टूबर (आरएनएस)। स्थानीय ब्लॉक क्षेत्र के मल्देवा गाँव स्थित महारानी दुर्गावती स्मारक स्थल पर दादा हीरासिंह मरकाम परिनिर्वाण दिवस व स्थापना दिवस 28 अक्टूबर को मनाया जाएगा। इस आशय की जानकारी देते हुए अखिल भारतीय आदिवासी महसंघ के जिलाध्यक्ष फ़ौदार सिंह परस्ते ने बताया कि दादा हीरासिंह मरकाम का परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर 28 अक्टूबर को परिनिर्वाण एवं स्थापना दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिसमें आदिवासी समाज के लोग उनकी जीवनवृत्त व आदर्शो पर चलने का संकल्प लेंगे। इस बार परिनिर्वाण दिवस के अवसर दादा हीरासिंह मरकाम की प्रतिमा स्थापित करने की योजना है, जिसकी तैयारी चल रही हैं।
Related Articles
Comments
- No Comments...