(सोनभद्र)दुद्धी में दहन होगा रावण का 51 फिट का पुतला
- 01-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
दुद्धी, सोनभद्र 1 अक्टूबर (आरएनएस )। दुद्धी कस्बे के ऐतिहासिक श्री रामलीला मैदान पर गुरुवार को 51 फिट का रावण की पुतला दहन की जाएगी। श्री रामलीला कमेटी के अध्यक्ष कन्हैया लाल अग्रहरि ने बताया कि जौनपुर के कारीगर एकलाख रावण के पुतले को अंतिम रूप देने में जुट गए हैं। उन्होंने बताया कि इस बार दुद्धी में 51 फिट के पुतले दहन होगा। रावण दहन की लीला को यादगार बनाने में कमेटी जुटी हुई हैं।कारीगर एकलाख ने बताया कि दुद्धी की श्री रामलीला काफी पुराना हैं और यहां पर कई बार मैं पुतले बनाने का काम किया हूँ, पिछले बार मैं दुद्धी नहीं आ पाया था। उन्होंने बताया कि इस बार दुद्धी में रावण दहन को और ऐतिहासिक बनाने की कोशिश कर रहा हूँ। बताया कि रावण पुतला तैयार हो गई हैं अब उसको अंतिम रूप देने की तैयारी में जुटे हैं। इस बार दुद्धी में रावण का 51 फिट का पुतला दहन होगा। रावण के पुतले की लम्बाई के हिसाब उसे तैयार किया जा रहा हैं ताकि रावण दहन के समय आसानी से जलाया जा सके।
Related Articles
Comments
- No Comments...