(सोनभद्र)दुर्गा पूजा पर विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन
- 25-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
सोनभद्र 25 सितंबर (आरएनएस )। एनटीपीसी विंध्याचल परियोजना में दुर्गा पूजा दिनांक 22 सितंबर 2025 से 02 अक्टूबर 2025 तक बड़े ही धूम धाम से मनाया जा रहा है। जिसमे विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे- फैन्सी ड्रेस, नृत्य, कहानी सुनाना, सुंदर कांड, भजन गाना, शंखनाद, रंगोली, चित्रकला, पूजा थाली एवं दिया सजावट प्रतियोगिता, तोरण मेकिंग, रामायण एवं कथक डांस, डांडिया, देवी जागरण, धनुची डांस, गेम, दुर्गा बिंगो आदि विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है।पूजा समिति द्वारा दिनांक 22 एवं 23 सितंबर 2025 को सायं 7.00 बजे से फैन्सी ड्रेस,सुंदर कांड, कहानी सुनाना प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें भारी संख्या मे ज्यादा संख्या में बच्चों नें विभिन्न परिधानों में सज-संवरकर भाग लिया एवं अपनी-अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। बच्चों हेतु धार्मिक गीतों पर आधारित डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें भारी संख्या बच्चों ने बड़े ही उत्साह के साथ भाग लिया।आयोजन को सफल बनाने के लिए गणेश पुजा समिति का गठन किया गया है, जिसमें महाप्रबंधक (प्रचालन) सत्येंद्र कुमार सिंहा, (अध्यक्ष), संदीप कोहली(उपाध्यक्ष), हनुमान सोनी, विशाल गोयल व पंकज पाण्डेय (कोषाध्यक्ष), पंकज तिवारी (सचिव) एवं धीर सिंह चौहान एवं निशांत सिंह(सयुंक्त सचिव) है। जिनके मार्गदर्शन में यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि एवं पुजा समिति द्वारा विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया।इस अवसर पर परियोजना परमुख(विंध्याचल) संजीब कुमार साहा, महाप्रबंधक(प्रचालन एवं अनुरक्षण) ए जे राजकुमार, अन्य महाप्रबंधकगण, सुहासिनी संघ की सदस्याएँ, पुजा समिति के सभी सदस्य एवं श्रद्धालुगण उपस्थित रहें।
Related Articles
Comments
- No Comments...