(सोनभद्र)धूमधाम और एकता के साथ दशहरा उत्सव का आयोजन
- 03-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
सोनभद्र 3 अक्टूबर (आरएनएस ) एनटीपीसी विंध्याचल में दशहरा महोत्सव बड़े हर्षोल्लास और गरिमा के साथ अम्बेडकर स्टेडियम में आयोजित किया गया। इस अवसर पर कर्मचारियों, परिवारजनों एवं स्थानीय समुदाय के सदस्यों की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही। कार्यक्रम ने एकता, सांस्कृतिक समृद्धि तथा बुराई पर अच्छाई की विजय के सच्चे संदेश को अभिव्यक्त किया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में चन्द्रशेखर शुक्ला, कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी (सिंगरौली) उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में संजीब कुमार साहा, परियोजना प्रमुख(विंध्याचल) एवं मनीष खत्री, आईपीएस एवं पुलिस अधीक्षक (सिंगरौली) शामिल हुए। इसके अतिरिक्त जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारीगण सृजन वर्मा, आईएएस एवं एसडीएम (सिंगरौली); सविता प्रधान, आयुक्त नगर निगम (सिंगरौली), माइकल तिर्की, डिप्टी कलेक्टर, पी.एस. परास्ते, सीएसपी (सिंगरौली); सविता यादव, तहसीलदार (सिंगरौली) एवं अर्चना द्विवेदी, टीआई (विंध्यनगर) की गरिमामयी उपस्थिति रही। साथ ही सीआईएसएफ के वरिष्ठ अधिकारीगण मनीष राय, वरिष्ठ कमांडेंट, ज्ञान सिंह भाटी, असिस्टेंट कमांडेंट एवं भास्कर चौधरी, असिस्टेंट कमांडेंट की सक्रिय भागीदारी ने परियोजना और स्थानीय प्रशासन के बीच सहयोग की सशक्त मिसाल प्रस्तुत की।एनटीपीसी विंध्याचल के वरिष्ठ नेतृत्व दल से ए.जे. राजकुमार, महाप्रबंधक(प्रचालन एवं अनुरक्षण), एम. सुरेश, महाप्रबंधक(मेंटेनेंस एवं एडीएम), एस.के. सिन्हा, महाप्रबंधक(प्रचालन एवं एफएम), डॉ.बी.के. भराली, महाप्रबंधक(चिकित्सा) एवं राकेश अरोड़ा, मानव संसाधन प्रमुख (विंध्याचल) उपस्थित रहे। सुहासिनी संघ एवं विद्यालयों के प्राचार्यगण की उपस्थिति ने कार्यक्रम को और गरिमामय बनाया।सांस्कृतिक संध्या का मुख्य आकर्षण सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल, विंध्यनगर के छात्रों द्वारा प्रस्तुत रामायण नाट्य मंचन रहा, जिसने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। अंत में रावण दहन का आयोजन कर बुराई पर अच्छाई की विजय का शाश्वत संदेश दिया गया। इस भव्य आयोजन की सफलता में विभिन्न विभागों, समितियों एवं वीवा क्लब के सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। विशेष रूप से आशीष अग्रवाल, अपर महाप्रबंधक(सुरक्षा), मृणालिनी, अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन), प्रणव वर्मा, अपर महाप्रबंधक(मानव संसाधन), विकास कुमार सिंह, उप महाप्रबंधक(टीडीए) एवं हनुमान सोनी, वरिष्ठ प्रबंधक (ऑपरेशन्स) ने उत्कृष्ट समन्वय एवं प्रबंधन कर कार्यक्रम को सफल बनाया। भक्ति, संस्कृति एवं सामाजिक सहभागिता का अद्भुत संगम प्रस्तुत करते हुए एनटीपीसी विंध्याचल का यह दशहरा उत्सव न केवल उत्सव की भावना को प्रबल करता है, बल्कि स्टेशन और समाज के बीच संबंधों को भी और अधिक प्रगाढ़ बनाता है।
Related Articles
Comments
- No Comments...