(सोनभद्र)नालियों के टूटे ढक्कन बदलने, खुली नालियों को ढकने की मांग
- 04-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
0 नगर पालिका क्षेत्र में खुली नाली एवं टूटे ढक्कन से संक्रामक रोग फैलने की जताई आशंकासोनभद्र 4 अक्टूबर (आरएनएस)। संयुक्त अधिवक्ता महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता समाजसेवी राकेश शरण मिश्र ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर नगरपालिका परिषद राबट्र्सगंज के सभी वार्डो में नालियों के टूटे ढक्कन बदलने और खुली नालियों को ढकने की मांग की है।उन्होंने पत्र में लिखा है कि आने जाने वाले को नालियों के ढक्कन टूटे होने के कारण नाली के सड़े गंदे पानी के भयंकर बदबू से बहुत ही तकलीफ का सामना करना पड़ता है और साथ ही ढक्कन टूटने एवम नालियां खुली होने के कारण राहगीरों और छुट्टा पशुओं के नाली में गिरने का भय बना रहता है। उन्होंने जिलाधिकारी को लिखे पत्र में मांग किया है कि नगरवासियों को संक्रामक रोग से बचाने के लिए नगर पालिका परिषद राबट्र्सगंज के सभी वार्डो की नालियों के टूटे ढक्कन बदलवाने एवं खुली नालियों को ढके जाने की मांग किया है।
Related Articles
Comments
- No Comments...

