(सोनभद्र)परियोजना प्रमुख ने रन फॉर डीएवी को दिखाई हरी झंडी
- 03-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
बीजपुर(सोनभद्र) 3 अक्टूबर (आरएरनएस)। डीएवी पब्लिक स्कूल एनटीपीसी रिहंदनगर के द्वारा आयोजित श्रन फॉर डीएवीश् का शुभारंभ एनटीपीसी रिहंदनगर के परियोजना प्रमुख पंकज मेदिरत्ता ने हरी झंडी दिखाकर किया। परियोजना के अनेक वरीय पदाधिकारी भी उपस्थित रहे। डीएवी के शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने प्रभातफेरी निकालते हुए सोनशक्ति स्टेडियम के सामने स्थित गांधीजी की प्रतिमा के पास एकत्रित हुए। प्रभात फेरी के दौरान विद्यार्थियों के द्वारा लगाए गए नारों से पूरा वातावरण गुंजायमान हो उठा। तत्पश्चात विद्यार्थियों ने ड्रम बजाकर परियोजना प्रमुख का स्वागत किया। उसके बाद एनसीसी कैडेट्स श्वेता सिंह एवं संगम जायसवाल ने परियोजना प्रमुख को सलामी दी। इसके उपरांत पंक्तिबद्ध खड़े छात्र छात्राओं को परियोजना प्रमुख ने हरी झंडी दिखाकर श्रण फॉर डीएवीश् के लिए रवाना किया। बच्चों की सुरक्षा के लिए शिक्षकों एवं सिक्योरिटी गार्डस भी दौड़ में शामिल हुए। वहां से सभी बच्चे दौड़ते हुए विद्यालय परिसर पहुंचे जहां विजयी छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।विद्यालय में प्राचार्य राजकुमार ने प्रार्थना सभागार में स्थित गांधीजी की विशाल प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। साथ में लालबहादुर शास्त्री जी की तस्वीर पर भी पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। सभी शिक्षक शिक्षिकाओं एवं विद्यार्थियों ने भी पुष्पांजलि अर्पित कर दोनों महापुरुषों को नमन किया। उसके बाद विद्यार्थियों ने संगीत शिक्षिका प्रिस्का नीतिशा के निर्देशन में राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत अनेक एकल एवं समूहगान प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। इसके पश्चात प्राचार्य राजकुमार ने अपने संबोधन में महामानव महात्मा गांधी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमें गांधी जी के विचारों को विशेषकर स्वच्छता एवं सेवा भाव को जीवन में आत्मसात करना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज के दौड़ का उद्देश्य राष्ट्रीय एकता एवं शांति का संदेश जन-जन तक पहुंचाना है। प्राचार्य ने कहा कि डीएवी का है संदेश-स्वच्छ, सुंदर हो भारत देशÓ। इसके बाद मिष्ठान वितरण के साथ आज के कार्यक्रम का समापन किया गया। इस कार्यक्रम में पूरा विद्यालय परिवार पूरे मनोयोग से शामिल रहा।
Related Articles
Comments
- No Comments...