(सोनभद्र)प्रतियोगिता में एनटीपीसी विंध्याचल के नन्हें सितारों ने बिखेरा जलवा

  • 25-Sep-25 12:00 AM

सोनभद्र 25 सितंबर (आरएनएस )। एनटीपीसी विंध्याचल के होनहार विद्यार्थियों ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा का परचम लहराते हुए राष्ट्रीय फाइनल मेधा प्रतियोगिता 2025 में उल्लेखनीय सफलता हासिल की। यह प्रतियोगिता दिनांक 24 सितम्बर 2025 को नोएडा में आयोजित की गई। सीनियर वर्ग के फाइनल में मास्टर तन्मय वर्मा और मास्टर शौर्य दीप ने शानदार बढ़त बनाकर सभी कोरोमांचित कर दिया। दोनों प्रतिभागियों ने धैर्य, आत्मविश्वास और अदम्य साहस का परिचय देते हुए राष्ट्रीय स्तर पर द्वितीय पुरस्कार अर्जित किया। जूनियर वर्ग में मिस सान्वी सरदेश पांडेय एवं मिस काव्या सूद ने तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया, वहीं मिडिल वर्ग से मिस प्राण्वी सिंह और मास्टर प्रतीक सिंह ने भी तृतीय पुरस्कार हासिल कर विंध्याचल का मान बढ़ाया।एनटीपीसी लिमिटेड द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित की जाने वाली मेधा प्रतियोगिता कर्मचारियों के बच्चों की प्रतिभा को निखारने और प्रदर्शित करने का एक सशक्त मंच है। यह प्रतियोगिता न केवल शैक्षणिक उत्कृष्टता को प्रोत्साहित करती है, बल्कि एनटीपीसी परिवार में सर्वांगीण विकास और आत्मविश्वास की संस्कृति को भी मजबूत बनाती है। विंध्याचल के इन नन्हें सितारों की अद्वितीय उपलब्धि इस बात का प्रमाण है कि नगर के विद्यालयों में उच्चस्तरीय शिक्षा और प्रोत्साहित वातावरण उपलब्ध कराया जा रहा है। साथ ही यह सफलता एनटीपीसी विंध्याचल की इस प्रतिबद्धता को भी दर्शाती है कि आने वाली पीढ़ी में प्रतिभा, आत्मविश्वास और उत्कृष्टता की भावना का सतत विकास हो।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment