(सोनभद्र)प्रशिक्षण

  • 01-Oct-24 12:00 AM

सोनभद्र 1 अक्टूबर (आरएनएस)। कैप्टन (नौ सेना) आशुतोष चैधरी (अ0प्रा0) जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी ने अवगत कराया है कि जनपद में निवास करने वाले पूर्व सैनिक एवं उनके आश्रितें, दिवंगत सैनिकों की पत्नियों एवं उनके आश्रितों को नि:शुल्क 480 घण्टे इन्फोरमेशन टेक्नोलॉजी प्रशिक्षण (ओ लेबल स्तर का) 30 दिन का एस0एस0बी0 कोचिंग, 300 घण्टे कम्प्यूटर फैशन डिजाइनिंग कोर्स तथा 180 घण्टे कम्प्यूटर टैली कोर्स कराया जाना प्रस्तावित है।उन्होंने बताया कि उक्त प्रशिक्षण के लिए इच्छित समस्त पूर्व सैनिकों, उनकी विधवाओं एवं उनके आश्रितों से अनुरोध है कि ईच्छुक अभ्यर्थी अपना नाम जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय कमरा नं0-52 विकास भवन, सोनभद्र में 06 अक्टूबर,2024 तक देने का कष्ट करें एवं इस नि:शुल्क प्रशिक्षण का लाभ उठायें।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment