(सोनभद्र)बरसात के साथ ओलावृष्टि से किसानों की फसल हुई बर्बाद, मुआवजे की मांग
- 17-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
सोनभद्र 17 अक्टूबर (आरएनएस )। ग्राम प्रधान संगठन अध्यक्ष सुरेश शुक्ला ने बताया कि बीते सोमवार को देर शाम आंधी पानी के साथ हुई बर्फबारी ओला के चलते कई बिगहे की फसल बर्बाद हो गयी है। जिसको लेकर जिला प्रशासन द्वारा जांच कर संबंधित किसानों को मुआवजा दिलाए जाने को जिलाधिकारी से की गुहार लगायी गयी है। गौरतलब हो कि सोमवार की शाम तेज आंधी पानी के साथ हुई ओलावृष्टि सदर तहसील क्षेत्र के कई गावों के किसानों की फसल पानी और ओले से बर्बाद हुई है। ओलाबृष्टि से प्रभावित सभी किसानों ने जिलाधिकारी का इस ओर ध्यानाकर्षण कराते हुए मामले की तत्काल जांच कर किसानों को मुआवजा दिलाए जाने की गुहार लगाई।
Related Articles
Comments
- No Comments...