(सोनभद्र)बिड़ला कार्बन को सीएसआर क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य हेतु राज्यपाल ने किया सम्मानित

  • 10-Oct-25 12:00 AM

रेणुकूट/सोनभद्र। नगर में स्थित निजी औद्योगिक प्रतिष्ठान बिड़ला कार्बन को कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (सीएसआर) के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल द्वारा सम्मानित किया गया है। यह सम्मान कंपनी द्वारा समाज के सर्वांगीण विकास, ग्रामीणों के जीवन स्तर में सुधार और किसानों की आय बढ़ाने हेतु किए जा रहे सतत प्रयासों को देखते हुए प्रदान किया गया है।बुधवार को वाराणसी स्थित संपूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में बिड़ला कार्बन के सीएसआर विभाग को दिया गया। कंपनी के यूनिट हेड शिवशंकर सिंह और मानव संसाधन प्रमुख जीवन सिंह बोरा के दिशा-निर्देशन में विभिन्न सामाजिक और विकासात्मक गतिविधियाँ संचालित की जा रही हैं। बिड़ला कार्बन द्वारा क्षेत्र के ग्रामीणों के जीवन स्तर को ऊँचा उठाने के लिए अनेक योजनाएँ संचालित की जा रही हैं। इनमें किसानों को निशुल्क उच्च गुणवत्ता वाले बीजों का वितरण, कौशल विकास प्रशिक्षण, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं का सुदृढ़ीकरण, तथा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु विशेष पहलें शामिल हैं। उन्होंने कहा कि कंपनी द्वारा सरकार के सीएसआर दिशा-निर्देशों का पूर्ण पालन करते हुए समाज के सर्वांगीण विकास के लिए लगातार कार्य किए जा रहे हैं। इन्हीं प्रयासों को देखते हुए राज्यपाल द्वारा यह सम्मान प्रदान किया गया है। कंपनी को मिला यह सम्मान रेणुकूट नगर के लिए गर्व का विषय बन गया है। नगर के सामाजिक संगठनों और नागरिकों ने बिड़ला कार्बन के अधिकारियों को बधाई देते हुए आशा व्यक्त की है कि आगे भी कंपनी क्षेत्र के विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती रहेगी।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment