(सोनभद्र)बैजनाथ के प्रा0वि0 में घास फूस का लगा अंबार, सफाई कर्मी नदारत
- 04-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
0 ग्राम प्रधान की उदासिनता के कारण हैंडपंप खराब, पेयजल की दिक्कतसोनभद्र 4 अक्टूबर (आरएनएस)। विकास खंड नगवां के पहाड़ी ग्राम पंचायतों में शिक्षा का हाल बद से बदतर हो गया है। शिक्षा विभाग एवं ग्राम प्रधान की उदासीनता के काराण नौनिहालों को शिक्षा ग्रहण करने में हो रही है भारी कठिनाई।बताया जाता है कि ग्राम पंचायत बैजनाथ के प्राथमिक विद्यालय में घांस फूस का जंगल लगा है ग्रामीण नंदू शर्मा ने बताया कि आज तक कोई सफाईकर्मी गांव में नही आया है ग्राम प्रधान और अधिकारियों के संरक्षण में घर पर रहकर ही अपने वेतन का लाभ उठा रहा है यही वजह है कि ग्राम पंचायत की नालियों सहित प्राथमिक विद्यालय परिसर में गंदगी का अंबार लगा है हर रोज बच्चे इसी घांस फूस से होकर विद्यालय में प्रवेश करते है तमाम प्रकार के विषैले सापों के काटने का खतरा बना रहता है।विद्यालय के भवन ऐसे हैं जैसे की कई दशकों से इनकी रंगाई पुताई नहीं की गई है। जबकि हर वर्ष सरकार रंगाई पुताई हेतु विद्यालय प्रबंधन समिति और प्रभारी प्रधानाचार्य के सह खातों में पर्याप्त धन देती है पहाड़ी क्षेत्र होने के नाते प्रधानाचार्य द्वारा सरकारी धन का बंदर बांट कर लिया जाता है। ग्राम पंचायत में सरकारी भवन ग्राम प्रधान के अधीन होते है ऐसे में इस प्रकार की लापरवाही में ग्राम प्रधान की मौन सहमति है। ग्रामीणों ने कहा है कि विद्यालय परिसर में लगा हैंडपंप वर्षो से खराब पड़ा है, शौचालय भी अधूरा है गड्ढे भी अधूरे है उनको ढका नही गया है, पानी पीने के लिए बच्चे अपने घर से बोतल में पानी लेकर विद्यालय जाते हैं, अधूरे पड़े शौचालय के वजह से बच्चे शौच के लिए खुले में जाते है। एक ओर जहां सरकार हर वर्ष शिक्षा बच्चों के सम्पूर्ण विकाश के लिए भारी भरकम बजट खर्च कर रही है वहीं ग्राम प्रधान और शिक्षा विभाग के मिलीभगत से सरकारी धन का बंदर बांट कर लिया जा रहा है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए विद्यालय परिसर में साफ-सफाई और पेयजल की व्यवस्था करने हेतु सम्बन्धित को आदेशित करने की मांग की है।
Related Articles
Comments
- No Comments...

