(सोनभद्र)बैट्री ई-रिक्सा वाहनों के फिटनेस की हुई जांच

  • 26-Oct-23 12:00 AM

सोनभद्र 26 अक्टूबर (आरएनएस)। यातायात प्रभारी द्वारा लगातार चलाए जा रहे अभियान के क्रम में वृहस्पतिवार को विशेष अभियान चलाकर इलेक्ट्रिक टोटो, दो, चार पहिया वाहनों का फिटनेस चेक किया गया। जिसमें लगभग 50 इलेक्ट्रिक ऑटो के कागजात चेक किए गए वहीं 11 टोटो को शिज किए गए। इसके उपरांत देर शाम तक 150 ऑटो ई-रिक्शा दो पहिया चालकों के बिना हेलमेट बाइक के ई-चालान किए गए। यातायात प्रभारी निरीक्षक अमित सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देश के क्रम में जिले भर में यातायात पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसके क्रम में वृहस्पतिवार को यातायात क्षेत्राधिकार विनोद कुमार सिंह के नेतृत्व में इलेक्ट्रिक टोटो के कागजात चेक किए गए। लगभग 50 टोटो में 11 पर बिना कागजात मिलने पर सीज की कार्रवाई की गयी। यातायात प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि जिले भर में चलाए जा रहे यातायात अभियान के क्रम में यातायात नियमों के उल्लंघन को लेकर लगभग डेढ़ सौ वाहनों के ई-चालान किए गए। कहा कि ई रिक्शा वाहनों के चालकों व स्वामियों को कड़े दिशा निर्देश दिए गए कि निश्चित रूप पर वाहन चलाएं व कागजात पूर्ण रखें। किसी भी प्रकार से लापरवाही पाई गई तो कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान साई राजेश यादव, हेड कांस्टेबल अरुणेंद्र सिंह, सुनील कुमार, गुरफान, अजीत यादव सहित आदि मौजूद रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment