(सोनभद्र)मंत्रोच्चार के साथ नगर के पूजा पंडाल में विराजमान हुई मां दुर्गा की प्रतिमा

  • 09-Oct-24 12:00 AM

डाला(सोनभद्र 10 अक्टूबर (आरएनएस))जय मां दुर्गा पूजा सेवा समिति द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी आयोजित दूर्गा पूजा पंडाल में सप्तमी तिथि बुधवार को पूजन पाठ प्रारंभ कराकर मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की गई। इसके पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष फूलवंती कुमारी व अल्ट्राटेक अधिकारी बीएस राठौर ने फीता काटकर पूजा पंडाल में प्रवेश शुरू कराया।विद्वान आचार्य पंडित मनोज शुक्ला द्वारा गगनभेदी मंत्रोच्चार के साथ यजमानों से सच्चे दरबार में विराजमान बाघ पर सवार राक्षसों का मर्दन करती मां भगवती दुर्गा विघ्नहर्ता गणेश, कार्तिकेय, महालक्ष्मी आदि देवी-देवताओं की पूजा कराकर भव्य आरती उतारने के बाद प्रसाद वितरण किया गया। मां के जयकारों से पूरा नगर गूंज उठा।इस दौरान दूर्गा पूजा सेवा समिति के सभी भक्त उपस्थित रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment