(सोनभद्र)महात्मा गॉधी व पूर्व प्रधान मंत्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर डीएम ने किया माल्यार्पण
- 03-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
0 क्षय रोगियों में पोषाहार किट का किया वितरणसोनभद्र 3 अक्टूबर (आरएनएस )। जिलाधिकारी बीएन सिंह ने शुक्रवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 156वीं जयन्ती समारोह के अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधान मंत्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्र्यापण कर पुष्प अर्पित किये। इस मौके पर जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर में राष्ट्रपिता महात्मा गॉधी की प्रतिमा पर भी माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किये। इस दौरान अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) वागीश कुमार शुक्ला, अपर जिलाधिकारी(नमांमि गंगे) रोहित यादव, अपर जिलाधिकारी(न्यायिक) रमेश चन्द्र, वरिष्ठ कोषाधिकारी इन्द्रभान सिंह, सहायक निर्वाचन अधिकारी जगरूप सिंह पटेल, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह, प्रशासनिक अधिकारी रामलाल सहित अधिकारीगण व कर्मचारीगणों ने राष्ट्रपिता महात्मा गॉधी के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किये और कलेक्ट्रेट परिसर हाल में राष्ट्रपिता महात्मा गॉधी की राम धून रघुपति राघव राजा राम, पतित पावन सीता राम गाया गया। इसके पश्चात कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित कार्यक्रम में डीएम ने उपस्थित जन मानस को सम्बोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गॉधी भारत देश की ही नहीं पूरे विश्व की धरोहर के रूप में जाने जाते हैं, उन्होंने देश को आजादी दिलाने में अहिंसा का रास्ता अपनाते हुए कठिन संघर्ष करते हुए अंग्रेजों के शासन से मुक्ति दिलाते हुए देश को आजादी दिलायी। कहा कि देश के राष्ट्रपिता महात्मा गॉधी जी के संघर्षों को जीवन में आत्मसात करने के लिए जिन व्यक्तियों को जो भी जिम्मेदारी दी गयी है, उसका वह सम्यक निर्वाहन करें और समाज के अन्तिम पायदान पर रहने वाले व्यक्ति को लाभान्वित करने का हर संभव प्रयास करें।कहा कि देश के प्रधानमंत्री ने समाज में समानता लाने के लिए राजनैतिक, आर्थिक सामाजिक लाने के लिए भी आन्दोलन चलाया, जिससे कि लोगों को समानता का व्यवहार प्राप्त हुआ। इस दौरान उन्होंने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गॉधी ने स्वच्छता को अपने जीवन में विशेष महत्व दिया, आज के दिन सभी अधिकारी व कर्मचारी को इस बात का संकल्प लेने का प्रयास करना चाहिए कि वह सप्ताह में एक दिन अपने कार्य स्थल पर साफ-सफाई अवश्य करें। गॉधी जी के विचार एवं उनके आदर्श वर्तमान समय में पूरे विश्व में प्रसिद्ध है। गॉधी जी के विचारों और शिक्षा ने केवल भारतीय स्वतंत्रता संग्राम को एक नई दिशा ही नहीं दी बल्कि पूरी दुनिया में सामाजिक न्याय, अहिंसा और शांति का संदेश पहुंचाया। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) वागीश कुमार शुक्ला, अपर जिलाधिकारी (नमांमि गंगे) रोहित यादव, अपर जिलाधिकारी(न्यायिक) रमेश चन्द्र, वरिष्ठ कोषाधिकारी इन्द्रभान सिंह, सहायक निर्वाचन अधिकारी जगरूप सिंह पटेल, जिला पूर्ति अधिकारी ध्रुव गुप्ता ने राष्ट्रपिता महात्मा गॉधी जी के विचारों को विस्तार पूर्वक से बताया। इस मौके पर जिलाधिकारी ने जनपद के चिन्हित 10 क्षय रोगियों को पोषाहार पोटली का वितरण किये, जिसमें रामदयाल, रामराज, सुजीत, संतकुमार, श्याम कुमार, शंकर, कैलाश को पोटली का वितरण किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन न्याय सहायक सुरेश पाठक द्वारा किया गया।
Related Articles
Comments
- No Comments...