(सोनभद्र)महिलाओं का करवा चैथ व्रत को लेकर तैयारियां तेज

  • 31-Oct-23 12:00 AM

दुद्धी सोनभद्र 31 अक्टूबर (आरएनएस)। महिलाओं ने व्रत करवाचौथ को लेकर महिलाओं ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है। बाजार में इस त्यौहार को लेकर तमाम तरह के समान बाजार में दुकाने सज गई है। आज दोपहर से लेकर देर शाम तक महिलाओं ने करवा चैथ से संबंधित अपनी सामग्री की खरीद फरोक किया। कल बुधवार को सुहागिन महिलाएं अपने पति के लंबी और दीर्घायु उम्र के लिए निर्जला व्रत रखेंगी।बुधवार की रात चांद का चलनी से दीदार के बाद पति के द्वारा स्थान और जल पिलाकर व्रत तोड़ा जाता है। महिलाएं आज पूरे दिन खरीदारियों में और अपने नए साल सजा परिधानो और सौंदर्य प्रसाधन के सामग्री खरीदते देखी गई। करवा चैथ व्रत को लेकर बाजारों में महिलाओं की खरीदारी से काफी चहल-पहल देखने को मिला।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment