(सोनभद्र)माइनर नहर में काम कर रहे मजदूर की हाई वोल्ट करंट लगने से दर्दनाक मौत,परिजनों में मातम
- 25-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
ऽ बिना सुरक्षा उपकरण काम करते हैं मजदूरदुद्धी, सोनभद्र 25 सितंबर (आरएनएस ) दुद्धी ब्लॉक क्षेत्र के धोरपा गाँव में माइनर नहर में काम कर रहे एक मजदूर की हाई वोल्ट करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई, जिससे मौके पर मजदूरों में हड़कंप मच गई। आनन-फानन में संबंधित ठेकेदार के आदमी मजदूर को लेकर सामुदायिक स्वास्थ केंद्र ले गए, जहाँ डॉक्टर ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर द्वारा मृत घोषित करते ही तत्काल मृतक मजदूर की शव पीएम हॉउस भेज दिया गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार कनहर सिंचाई परियोजना अमवार द्वारा ठेकेदार के माध्यम से धोरपा गाँव में माइनर नहर का निर्माण कराया जा रहा हैं, जिसमें पुलिया निर्माण के लिए सरिया सेटरिंग का काम किया जा रहा था कि चक बैरखड़ गाँव का एक मजदूर सरिया मोडऩे व रखने का काम कर रहा था कि जैसे ही मजदूर ने सरिया उठाया तो वह हाई वोल्ट बिजली की करंट की चपेट में आ गया, जिससे वह बुरी तरह गंभीर हो गया।बुरी तरह गंभीर मजदूर उपेंद्र पुत्र रामप्रसाद गौड़ उम्र करीब 18 वर्ष निवासी चक बैरखड़ को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ केंद्र लाया गया, जिसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।सूचना मिलते ही ग्राम प्रधान उदय पाल, बीडीसी महफूज आलम सहित अन्य ग्रामीण पीएम हॉउस पहुंच कर मृतक के पिता को संतावना देते हुए धीरज बधाया।इस संबंध में जानकारी के लिए सिंचाई विभाग के अधिकारियों से सेल फोन पर सम्पर्क किया गया तो वे एक दूसरे अधिकारी का नाम बताते रहे।इनसेट-सुरक्षा उपकरण रहती तो शायद मजदूर की बच जाती जानदुद्धी, सोनभद्र।धोरपा माइनर नहर में जिस तरह मजदूर की मौत की बात बतायी जा रही हैं, उसको लेकर मजदूर की सुरक्षा भगवान भरोसे ही लग रही हैं। मजदूरों की मानें तो यदि मजदूर जूता, गलब्स और हेलमेट पहना होता तो शायद उसकी जान बच सकती थी, लेकिन जिस तरह क्षेत्र में मजदूरों की जान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा हैं, उसका परिणाम हैं कि क्षेत्र के मजदूर जान गवां कर चुका रहे हैं।इनसेट -बिना सुरक्षा उपकरण काम कराने का आरोपदुद्धी, सोनभद्र। माइनर नहर में काम कर रहे मजदूर की मौत के बाद मजदूरों की सुरक्षा उपकरण को लेकर परिजनों एवं मजदूरों ने सवाल उठाया। मजदूरों का कहना था कि संबंधित ठेकेदार द्वारा मजदूरों को कोई भी सुरक्षा उपकरण नहीं दिया गया हैं। यदि मजदूर जूता, गलब्स और हेलमेट से लैस होता तो शायद उसकी जान बच सकती थी।
Related Articles
Comments
- No Comments...