(सोनभद्र)मानवाधिकार मिशन के पदाधिकारियों को दिलाई शपथ
- 29-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
सोनभद्र 29 अक्टूबर (आरएनएस)। मानवाधिकार मिशन एचआरएम जिला अध्यक्ष अभिषेक कुमार गुप्ता को शपथ ग्रहण समारोह में शपथ दिलाया गया। जिला अध्यक्ष के द्वारा संगठन के सदस्यों, पदाधिकारियों को एक साथ शपथ दिलाया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अध्यक्ष रूबी प्रसाद द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। मुख्य अतिथि अध्यक्ष रूबी प्रसाद ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद आनंद गुप्ता राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अजय कुमार श्रीवास्तव प्रदेश उपाध्यक्ष संगठन के संरक्षण ओमप्रकाश गुप्ता के नेतृत्व में मौजूद सभी पदाधिकारी को संबोधन करते हुए बताया गया कि आप लोग अपने संगठन के प्रति जिम्मेदारी पूर्वक निर्वहन करें। जिससे कि संगठन और मजबूती के साथ जिले स्तर पर काम कर सके। हर समुदाय हर वर्ग के लोगों के साथ संगठन के हित के लोगों का भी कार्य है कि एक दूसरे की मदद करते हुए समाज हित का कार्य किया जाए। जिसको लेकर सभी पदाधिकारी को निर्वहन करने के लिए पद एवं गोपनीयता की शपथ भी दिलाई गई। नवनिर्वाचित पदाधिकारी को संगठन को और मजबूत करने के लिए ब्लॉक स्तर पर बैठक करके मजबूती के तौर पर मानवाधिकार मिशन के संगठन को मजबूत बनाने के लिए भी जिम्मेदारी सौंपी गई। इस मौके पर श्याम सुंदर, सुजीत वर्मा, दीपक कुमार, पवन कुमार, अंगेश मणि त्रिपाठी, राजीव कुमार श्रीवास्तव, रमेश प्रताप सिंह, हीरा प्रसाद संगठन के सभी कार्यकर्ता आदि मौजूद रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...