(सोनभद्र)मिशन शक्ति विशेष अभियान फेज 5 के अंतर्गत जनपद स्तर पर रोके गए बाल विवाह में शामिल बालिकाओं को किया गया सम्मानित
- 07-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
सोनभद्र 7 अक्टूबर (आरएनएस )। मिशन शक्ति विशेष अभियान फेज 5 के अंतर्गत जनपद स्तर पर रोके गए बाल विवाह में शामिल बालिकाओं को आज विशेष समारोह का आयोजन करके सम्मानित किया गया।इस दौरान बालिकाओं के सामने आयी चुनौतियों पर चर्चा की गई एवं बालिकाओं को महिला थाना अध्यक्ष सविता सरोज द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया एवं कार्यक्रम में गुरमा चौकी इंचार्ज सुरेश चंद्र द्विवेदी, हृढ्ढष्टश्वस्न स्रद्बह्यह्लह्म्द्बष्ह्ल ष्शशह्म्स्रद्बठ्ठड्डह्लशह्म् निशा कुरैशी, बाल संरक्षण अधिकारी गायत्री दुबे, शठ्ठद्ग ह्यह्लशश्च ष्द्गठ्ठह्लह्म्द्ग से केंद्र प्रशासन दीपिका सिंह, चाइल्ड हेल्प लाइन से प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर नीलू यादव, सीमा शर्मा केस वर्कर, सुधा गिरी सुपरवाइजर, ग्राम प्रधान मारकुंडी उद्यम सिंह, आंगनवाड़ी एवं एएनएम, आशा कार्यकत्री एवं जनमानस उपस्थित रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...