(सोनभद्र)मुकुट पूजा के साथ रामलीला हुई प्रारंभ

  • 12-Oct-23 12:00 AM

सोनभद्र 12 अक्टूबर (आरएनएस)। सदर तहसील क्षेत्र के सिद्धी कला ग्राम सभा में वृहस्पतिवार को मुकुट पूजा के साथ रामलीला प्रारंभ हुआ। पूजा के पश्चात रामलीला का मंचन हुआ। ग्रामवासियों ने बताया की यहां रामलीला विगत 40 वर्षों से लगातार हो रहा है क्षेत्र में यहां की रामलीला की प्रसंशा होती है समस्त पात्र गांव के ही लोग होते हैं रामलीला के अध्यक्ष जोखन तिवारी ने बताया की रामलीला आज से प्रारंभ होकर विजयादशमी तक सुचारू रूप से चलेगा। यह रामलीला गांव के समस्त गांववासी के सहयोग से होता है पुरानी परंपरा को एक अपनी संस्कृति विरासत के रूप में लोगों के बीच नाटक के माध्यम से कल नित्य दिखाते हुए प्रस्तुति का एक शानदार साधन का माध्यम रामलीला मंच जिसमें संपूर्ण रामायण के सभी पात्र घटनाओं को नाटक के माध्यम से आम जनमानस को दिखाया जाता है। इस दौरान राजकुमार सिंह, आनंद सिंह, आशु, श्रीकृष्ण सिंह, मुन्ना, सतेंद्र तिवारी, नंदलाल मौर्य प्रधान, संजीव तिवारी प्रभु मास्टर रामजी आदि उपस्थित रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment