(सोनभद्र)रसोइयों ने अपने हक के लिए बुलंद की आवाज

  • 23-Oct-24 12:00 AM

सोनभद्र 23 अक्टूबर (आरएनएस)। उत्तर प्रदेश मिड डे मील वर्कर यूनियन द्वारा बुधवार को कलेक्ट्रेट परिसर में विरोध प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री को सम्बोधित 7 सूत्रीय मांग पत्र भी प्रशासन को सौंपा। जिसमें कहा है कि रसोइयां कर्मी बहुत अल्प मानदेय और बेहद कठिन परिस्थितियों में अपने कार्य को वर्षों से कुशलता पूर्वक संपादित करती आ रही हैं। मिलने वाली मानदेय की राशि भी आज तक कभी भी नियमित रूप से नही मिली। वर्तमान समय में भी 4 माह का मानदेय बकाया है। न तो कोई स्वास्थ्य सुविधा है और न ही जीवन बीमा। नवीनीकरण के नाम पर मनमाने ढंग से निष्कासन आम बात हो गई है। धुंआ मुक्त प्रदेश में हम जुगाड़ की लकड़ी में खाना पकाने के लिए बाध्य हैं। गैस सिलेंडर नुमाइस की सामान भर हैं। खाना बनाने व सफाई कार्य कर्मचारी से लेकर चपरासी तक के सारे काम करने पड़ते हैं। आकस्मिक और बीमारी का कोई अवकाश भी नहीं मिलता। इस मौके पर सुनीता विश्वकर्मा फूलमती, गीता, अमरावती, जगमुनी, फूलवंती, कमलावती, रंगीता, कमलावती, विमला देवी आदि मौजूद रहीं।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment