(सोनभद्र)राज्यमंत्री ने जिरही माता मंदिर परिसर में उपस्थित ग्रामीणों की सुनी समस्या

  • 27-Oct-23 12:00 AM

सोनभद्र 27 अक्टूबर (आरएनएस)। राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) स्टाम्प तथा न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन विभाग, उत्तर प्रदेश रवीन्द्र जायसवाल, सांसद रामशकल, जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह, पुलिस अधीक्षक डॉ0 यशवीर सिंह ने जिरही माता मंदिर में दूर्शन-पूजन किया, दर्शन पूजन के उपरान्त मंत्री ने जुगैल ग्राम सभा के ग्रामीणों से सीधा संवाद कर उनके समस्याओं को बड़े ही सरल भाव सुने, इस दौरान ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि जल जीवन मिशन अभियान के अन्तर्गत पाईप लाईन बिछाने हेतु जो गढ़्ढे खोदे गये हैं, मिट्टी बिना समतल किये ही छोड़ दिया गया है, जिससे सड़क के मरम्मत का कार्य समय से न किये जाने से लोगों को आवागमन में काफी समस्या का सामना करना पड़ता है,मंत्री ने जल जीवन मिशन से जुड़े अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा जो भी पाईप लाईन बिछाने का कार्य किया जा रहा है, इसके लिए गढ्ढे भी खोदे जा रहे हैं, जो भी सड़क पर मिट्टी छितर-बितर की स्थिति में है, के कार्य को पाईप लाइन बिछाने के तत्काल बाद समतल करने का प्रारंभ कर दिया जाये, जिससे लोगों को आवागमन में किसी प्रकार की समस्या न होने पायें। इस दौरान मंत्री, सांसद राज्य सभा, जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक व अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा जिरही माता मंदिर में दर्शन-पूजन किया गया, मौजूद ग्रामीणों ने जुगैल के जिरही माता मंदिर के पास विवाह मण्डप बनाने की मांग की, जिस पर मंत्री ने कहा कि सांसद निधि के माध्यम से राज्यसभा सांसद रामशकल के सहयोग से मंदिर परिसर के पास विवाह मण्डप की स्थापना का कार्य कराया जाये।इस दौरान मंत्री ने ग्रामीणों को प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, जल जीवन मिशन योजनान्तर्गत हर घर को नल से जल का कनेक्शन देने की प्रक्रिया के सम्बन्ध में जानकारी लिया और सम्बन्धित अधिकारियों को नल से जल योजना को जल्द से जल्द पूरा कर लोगों को पीने के लिए पानी उपलब्ध कराने के लिए को निर्देशित किया गया, इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हर घर को नल से जल उपलब्ध कराने के लिए प्रधानमंत्री हर संभव प्रयासरत हंै, क्योंकि यह एक महत्वपूर्ण परियोजना है, जो ग्रामीणों को पीने के लिए शुद्ध पानी की उपलब्धता के लिए यह कदम उठायें गये हैं, जिसे प्रमुखता के आधार पर पूर्ण किया जाना सुनिश्चित किया जाये। अपशिष्ट प्रबन्धन/कूड़ा निस्तारण, सार्वजनिक शौचालय का भी निरीक्षण किया, इसके पश्चात मंत्री ने उच्च प्राथमिक विद्यालय जुगैल में आयोजित न्याय पंचायत स्तरीय खेल प्रतियोगिता में सम्मिलित हुए,उन्होंने कहा कि उच्च प्राथमिक विद्यालय को इण्टर तक की मान्यता हेतु जिलाधिकारी के माध्यम से शीघ्र ही प्रस्ताव बनाकर शासन भेजा जायेगा, इस विद्यालय को इण्टर मीडिएट स्तर की मान्यता प्राप्त होने पर जुगैल ग्राम सभा क्षेत्र के आस-पास के लोगों को शिक्षा की सुविधा उपलब्ध हो जायेगी, जिससे उनको दूर-दूर के स्कूलों तक भटकना नहीं पड़ेगा। मृतक प्रेममोहन खरवार के घर जाकर उनके परिजनों से मिले और घटित घटना के सम्बन्ध में जानकारी ली, उनके दोनों बच्चों से स्वयं बात कर घटना के सम्बन्ध में जायजा लिया, इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष नन्दलाल गुप्ता, पूर्व जिलाध्यक्ष अजीत चैबे, पूर्व सांसद छोटेलाल खरवार,मा0 जनप्रतिनिधिगण व अधिकारीगण उपस्थित रहें।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment