(सोनभद्र)लंबित विवेचनाओं का शीघ्र करें निस्तारण-राजेश कुमार

  • 09-Oct-25 12:00 AM

दुद्धी, सोनभद्र 9 अक्टूबर (आरएनएस ) पुलिस क्षेत्राधिकारी दुद्धी राजेश कुमार राय द्वारा थाना दुद्धी पर अर्दली रूम किया गया। अर्दली रूम के दौरान क्षेत्राधिकारी दुद्धी द्वारा विवेचना निस्तारण के संबंध में चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना दुद्धी पर लंबित विवेचनाओं की विस्तृत समीक्षा की गई तथा समयबद्ध निस्तारण हेतु संबंधित विवेचकों को निर्देशित किया गया। इसके साथ ही मिशन शक्तिÓ अभियान को विशेष प्राथमिकता देते हुए महिलाओं एवं बालिकाओं से संबंधित अपराधों में त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करने, महिला हेल्प डेस्क की सक्रियता बढ़ाने, थाना स्तर पर महिला सुरक्षा को लेकर नियमित रिव्यू करने तथा मिशन शक्ति के अंतर्गत चल रहे जनजागरूकता कार्यक्रमों को प्रभावी ढंग से संचालित करने हेतु स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए गए।जनशिकायतों की गंभीरता से सुनवाई कर तत्काल जांच एवं विधिक निस्तारण सुनिश्चित करने पर बल दिया गया। अधिक समय से लंबित विवेचनाओं के शीघ्र निस्तारण, वांछित अभियुक्तों व वारंटियों की गिरफ्तारी, आईजीआरएस व अन्य शिकायती प्रार्थना पत्रों के त्वरित निस्तारण, रात्रि में चौराहेध्तिराहे पर सघन चेकिंग, अपराधियों के संचालन पर रोकथाम, तथा अपराधियों का भौतिक सत्यापन कराने के निर्देश दिए गए। इसके अतिरिक्त, अवैध शराब एवं मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई, थाना माल के शीघ्र निस्तारण, एवं महिला संबंधित अपराधों में संवेदनशील एवं न्यायसंगत कार्रवाई हेतु भी निर्देशित किया गया। अर्दली रूम के दौरान थाना दुद्धी, महिला थाना दुद्धी व थाना विंण्ढ़मगंज के अधिकारीध्कर्मचारीगण मौजूद रहे।शासन एवं उच्चाधिकारियों द्वारा निर्गत आदेशों के अनुपालन तथा वर्तमान में संचालित अभियानों की प्रभावी समीक्षा कर उन्हें गति प्रदान करने हेतु संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment