(सोनभद्र)लेखन व चित्रकला प्रतियोगिता में अव्वल बच्चे हुए सम्मानित

  • 12-Oct-23 12:00 AM

सोनभद्र 12 अक्टूबर (आरएनएस)। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण व राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशन पर 2 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर स्वच्छता जागरूकता पखवाड़ा के तहत लेखन व चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमे जनपद के अलग अलग स्कूल के बच्चों ने लेखन व चित्रकला प्रतियोगिता में प्रतिभाग किए गए थे। जिसके तहत आज जिला जज अशोक कुमार यादव के अध्यक्षता में न्यायालय परिसर के एडीआर भवन के सामने निबंध व चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान आए स्कूली बच्चों को प्रशस्ति पत्र व शील्ड देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर एडीजे व सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एहसानउल्ला खा ने बताया की बच्चो के अंदर उनके मन में आज कल मोबाइल के प्रति रुझान बढ़ता जा रहा है। बच्चो को लेखन के प्रति प्रेरित करने की जरूरत है। अंत में जिला जज अशोक कुमार यादव के द्वारा बच्चों को उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना किया गया। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय कालू सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी नवीन कुमार पाठक, जिला प्रोबेशन अधिकारी सुधांशु शेखर शर्मा, जिला विद्यालय निरीक्षक राजेंद्र प्रसाद यादव, नगर पालिका अधिशाषी अधिकारी विजय कुमार यादव व चेयरमैन रूबी प्रसाद को जिला जज के द्वारा प्रशस्ति पत्र और पेड़ देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रतियोगी बच्चे व अध्यापकगण मौजूद रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment