(सोनभद्र)लौह पुरुष सरदार पटेल का हर्षोल्लास से मनाया गया जन्मदिवस
- 31-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
करमा सोनभद्र 31 अक्टूबर (आरएनएस)। लौहपुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस पर क्षेत्र में विविध कार्य क्रम आयोजित किया गया, ईश्वर प्रसाद महाविद्यालय पसही, बाबा बिहारी इंटर कॉलेज भरकवाह, मोती सिंह इंटर कॉलेज धौरहरा, राजकीय इंटर कॉलेज खैरपुर विंध्यवासिनी इण्टर कालेज पापी, हंस वाहिनी इण्टर कालेज कसया में देश की अखंडता के प्रतीक पटेल जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके बताये मार्ग पर चलने की कटिबद्धता दोहराई गयी,इस अवसर पर प्रबन्धक मनीष पांडेय, भोलानाथ मिश्र, बी एन यादव, अनरुध प्रसाद, रामबृक्ष, आशीष कुमार यादव, मुकेश कुमार, धर्मेन्द्र कुमार, पूनम मौर्या, बृजमा शुक्ला, रिया शुक्ला जे पी मौर्य, विलियम प्रेम पाल, अजय यादव उपस्थित रहे,मां विंध्यवासिनी इंटरमीडिएट कॉलेज पांपी के परिसर में आयोजित लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्मदिवस पर वृक्षारोपण कर एकता दिवस के रूप में मनाया गया। इस मौके पर बच्चों को सम्बोधित करते हुए प्रधानाचार्य सरोज कुमार ने लौह पुरुष सरदार पटेल के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि भारतीय स्वतंत्रता सेनानी और श्लौहपुरुषश् कहे जाने वाले सरदार वल्लभ भाई पटेल महान स्वतंत्रता सेनानी थे, इस दौरान बच्चों को वृक्ष लगाने और उन्हे सुरक्षित रखने हेतु बताया कि खाली पड़े स्थानों पर पेड़ लगा सकते हैं।पेड़ों को कटने से रोक सकते हैं।लोगों को इस विषय में जागरूक कर सकते हैं।अपने मित्रों तथा संबंधियों को उनके जन्मदिवस पर छोटे पौधे उपहार स्वरूप दें ताकि वे उन्हें लगाएँ।लगे हुए पेड़-पौधों का रख-रखाव करें,ताकि वे पानी या किसी अन्य कारण से नष्ट न हो जाएँ। इस मौके पर बच्चों सहित प्रबंधक श्री सर्वजीत कुशवाहा, डॉ रमेश चन्द्र वर्मा, प्रभाकर मौर्य, अरविन्द कुमार सिंह, जय प्रकाश, विरेन्द्र बहादुर यादव, राजेश कुमार मौर्य, राजेश कुमार, मुबारक, मुस्तकीन अहमद, जियाउद्दीन, जयहिंद सिंह चैहान, सुरेन्द्र कुमार, प्रवीण कुमार मौर्य,राम अवध कुशवाहा, राहुल कुमार,पूनम मौर्य, मंजू मौर्य, मुन्नालाल, जगदीश, उमाशंकर, सच्चिदानन्द, सत्यदेव मौर्य, संदीप मौर्य अमन मौर्य, अंशुमान मौर्य विद्यापीठ आदि लोग उपस्थित रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...