(सोनभद्र)विद्यालय जा रहे किशोर की पिकप की टक्कर से मौत

  • 07-Oct-24 12:00 AM

म्योरपुर/सोनभद्र 7 अक्टूबर (आरएनएस )। स्थानीय थाना अंतर्गत काचन गांव निवासी 14 वर्षीय किशोर की पिकप के टक्कर से उस समय मौत हो गई जब वह सुबह घर से विद्यालय जा रहा था,घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया,घायलावस्था में किशोर को सी एच सी लाया गया जहां चिकित्सक ने मृत लाया घोषित कर दिया,पिता की तहरीर पर,प्रभारी निरीक्षक हेमंत कुमार सिंह मौके पर पहुंच शव को कब्जे में ले अंत्यपरीक्षण के लिए दुद्धी भेज दिया।जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी नित्यानंद प्रजापति पुत्र रामभजन प्रजापति साइकिल से म्योरपुर विद्यालय जा रहा था,इसी दौरान म्योरपुर से बभनी की ओर जा रही तेज गति पिकप ने टक्कर मार दी जिस कारण गंभीर चोट आई,ग्रामीणों व परिजनों ने घायलावस्था में सी एच सी लाया जहा चिकित्सक ने मृत लाया घोषित कर दिया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment